छिंदवाड़ा। कोरोना महामारी से लड़ने के लिए देश में लोग अपनी-अपनी भूमिका निभा रहे हैं. इसी के तहत छिंडवाड़ा के अमरवाड़ा के शिक्षक कॉलोनी स्टेडियम ग्राउंड के पीछे रहने वाले 80 वर्षीय रिटायर्ड शिक्षक ने पीएम राहत कोष में एक लाख 11 हजार 111 रुपये दान दिए हैं,
बता दें कि सेवानिवृत्त शिक्षक रामकुमार तिवारी इससे पहले भी मंदिर निर्माण समेत कई जगहों पर दान स्वरूप राशि दे चुके हैं. रामकुमार तिवारी ने बताया कि उन्होंने अपनी स्वेच्छा से कोविड-19 की रोकथाम के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में पैसे जमा कर रहे हैं.सेवानिवृत्त शिक्षक रामकुमार तिवारी के इस कार्य को लेकर नगर में उनकी प्रशंसा की जा रही है साथ ही लोग उनसे प्रभावित हो रहे हैं.