छिंदवाड़ा। पश्चिम बंगाल से चुनाव ड्यूटी कर लौटे 68 एसएएफ के जवान कोरोना की चपेट में आए हैं. जिन्हें पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में क्वॉरेंटाइन किया गया है. इन पुलिसकर्मियों के लिए अब बटालियन में ही कोविड अस्पताल बनाया जा रहा है. ताकि जवान और उनके परिजनों का इलाज किया जा सके.
चुनाव ड्यूटी पर गए थे 200 जवान
पश्चिम बंगाल में चुनाव ड्यूटी पर छिंदवाड़ा की SAF बटालियन आठवीं वाहिनी से 200 जवान गए थे. जिनमें से वापस आने पर सभी को पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में क्वारेंटाइन किया गया है. अब तक आई जांच रिपोर्ट में 68 पुलिस के जवान संक्रमित पाए गए हैं. जिनका इलाज जिला अस्पताल की टीम पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में आकर करती है.
22 बिस्तरों का कोविड सेंटर अलग से तैयार
संक्रमण के इस भीषण दौर में पुलिसकर्मी लगातार ड्यूटी कर रहे हैं. इस दौरान वह संक्रमण का शिकार भी हो रहे हैं. इसी के मद्देनजर अब एसएएफ बटालियन में 22 बिस्तरों का कोविड-19 अस्पताल तैयार किया जा रहा है. जिसमें ऑक्सीजन से लेकर सभी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी.
जानें कोरोना संकट में कैसे खुद को सुरक्षित रख रहे बीएसएफ के जवान
पुलिसकर्मियों के परिजन को भी मिलेगा लाभ
आठवीं बटालियन में बन रहे कोविड-19 अस्पताल में पुलिसकर्मियों के साथ उनके परिवार वालों को भी फायदा मिलेगा. जवान के परिवार के किसी भी सदस्य को कोविड-19 संक्रमण होने पर उनका इलाज इसी अस्पताल में किया जाएगा ताकि उन्हें कहीं परेशान ना होना पड़े