छिंदवाड़ा। पांढुर्णा के पिपलपानी गांव में एक आदिवासी परिवार में आपसी रंजिश के चलते 60 साल के बुजुर्ग ने अपने ही भतीजे पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया. जिसकी जानकारी पांढुर्णा पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने कुछ घंटों के अंदर ही आरोपी बुजुर्ग को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस के मुताबिक, बुधवार की रात 8.30 बजे के आसपास पिपलपानी निवासी 60 वर्षीय बुजुर्ग मोती परतेती और उसके भतीजे खेर सिंह परतेती के बीच पारिवारिक मसले पर विवाद हो गया था. विवाद इतना बढ़ गया कि बुजुर्ग ने घर में रखे धारदार हथियार से भतीजे पर वार कर दिया. जिसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए पांढुर्णा सरकारी अस्पताल ले गए, जहां इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मामले की जानकारी पांढुर्णा टीआई राजेन्द्र सिंह चौहान, सब इंस्पेक्टर डीएस मार्को को लगी तो उन्होंने टीम के साथ आरोपी की तलाश शुरू कर दी. जिसके कुछ घंटों बाद ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया. इस मामले की जांच सब इंस्पेक्टर डीएस मार्को कर रहे हैं, इस घटना के बाद से पूरे गांव में दहशत का माहौल है.