छिंदवाड़ा। जिले से 'मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा' के तहत रामेश्वरम के लिए स्पेशल ट्रेन रवाना हुई. यह यात्रा 27 नवंबर से शुरू हुई है जो 2 दिसंबर को खत्म होगी. जिले से लगभग 575 यात्री दर्शन के रवाना हुए हैं.
परिवार के लोगों ने हर्षोल्लास के साथ अपने परिवार के बुजुर्ग सदस्यों को फूल माला पहनाकर ट्रेन में बैठाया .साथ ही मुख्य स्टेशन मास्टर ने बताया कि यात्रियों की सुख सुविधा का ध्यान खासतौर से रखा जाएगा. इस यात्रा में सुरक्षा के साथ- साथ खाने- पीने की भी व्यवस्था रेलवे पुलिस की तरफ से की जाएगी.