छिंदवाड़ा। कोरोना वायरस का कहर छिंदवाड़ा जिले में भी जारी है. कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 494 पहुंची हैं. जिसमें से 9 लोगों की मौत हो चुकी है. 96 लोगों का इलाज जारी है, वहीं 389 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं अब अनलाॅक 4 शुरु होने के बाद और ज्यादा संक्रमण का खतरा बढ़ गया है.
छिंदवाड़ा मे नोवल कोरोना वायरस संक्रमण बीमारी की रोकथाम और बचाव के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं. राज्य स्तरीय द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों का पालन विभाग द्वारा किया जा रहा है. जिसको लेकर कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी छिंदवाड़ा द्वारा मीडिया बुलेटिन जारी किया गया.
छिंदवाड़ा में कुल कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 494पहुंच गई. 96 लोग कोरोनावायरस मरीजों का इलाज जारी है छिंदवाड़ा इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल कॉलेज में कोरोनावायरस की टेस्टिंग की जा रही है. लगातार प्रशासन द्वारा लोगों को वायरस से बचाव के लिए सावधान किया जा रहा है. वहीं लोगों को जागरुक भी किया जा रहा है.