छिंदवाड़ा। शहर की साइबर सेल पुलिस द्वारा 46 मोबाइल जब्त किए गए. लगभग सभी मोबाइलों की कीमत ₹4 लाख करीब है. जब्त किए सभी मोबाइल या तो कहीं गिरे हुए थे या चोरी हो गए थे. पुलिस कंट्रोल रूम में प्रेस कॉन्फ्रेंस में सभी मोबाइल धारकों को उनके मोबाइल वापस किए गए.
छिंदवाड़ा पुलिस कंट्रोल रूम में आज प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई जिसमें छिंदवाड़ा एसपी मनोज भाई ने खुलासा किया कि लगातार दो महीने से मोबाइल चोरी की घटनाएं दर्ज हो रही थी. इसके लिए एक साइबर सेल टीम का गठन किया गया जिसके निरंतर प्रयास से 46 मोबाइल जब्त किए गए. साथ ही 6 मोबाइल गुम होने की शिकायत थी जिसमें कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस अधीक्षक मनोज राय ने बताया कि साइबर सेल लगातार साइबर क्राइम करने वाले लोगों पर नजर रखे हुए हैं. मोबाइल चोरी होना और कुछ मोबाइल पर फर्जी कॉल व उनकी फोटो का मिस यूज होने की शिकायतें भी आ रही थीं, जिस पर लगातार साइबर सेल की टीम निगाहें बनाए हुए हैं. पुलिस अधीक्षक मनोज राय ने बताया कि पहले भी 32 मोबाइल बरामद किए गए थे, जो उनके मालिकों को वापस कर दिए गए और अभी वर्तमान में 46 मोबाइल मिले हैं, जिन्हें उन्हें वापस किया गया.