छिंदवाड़ा। जिले में अवैध रेत का परिवहन जारी है, जहां पर लगातार कार्रवाई होने के बावजूद रेत खनन धड़ल्ले से हो रहा है. लॉकडाउन के दौरान 46 अवैध रेत परिवहन के मामले दर्ज किए गए थे, जिसमें अवैध भंडारण पर एक करोड़ से अधिक का जुर्माना वसूला गया था. जिनमें से अभी भी 5 मामलों में जांच जारी है.
छिंदवाड़ा जिले में लॉकडाउन के दौरान रेत का खेल जमकर चला. इस संबंध में खनिज अधिकारी मनीष पालेवार ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान अवैध परिवहन और उत्खनन की लगातार शिकायत मिल रही थी, जिस पर कलेक्टर के आदेश के बाद कार्रवाई करते हुए 46 परिवहन के मामले दर्ज हुए. जिसमें सभी पर 9 लाख 20 हजार रूपए का जुर्माना लगाया गया.
खनिज अधिकारी ने बताया कि रेत के अवैध भंडारण की शिकायत मिली पर उन्होंने कार्रवाई करते हुए 8 अवैध भंडारण पर एक करोड़ रूपए से अधिक का जुर्माना लगाया है. उन्होंने कहा कि ये अभी तक कलेक्टर के पास विचाराधीन है. फिलहाल अभी 5 मामलों पर जांच जारी है, जिस पर जल्द कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि कार्रवाई के दौरान मौके से एक पोकलेन मशीन जब्त की गई है.