छिंदवाड़ा। सरकार और प्रशासन के सख्त हिदायत के बाद भी जमाती बाज नहीं आ रहे हैं, ऐसा ही कुछ मामला जिले के सौंसर में देखने को मिला है.यहां प्रशासन को चकमा देकर 4 जमाती आराम से रह रहे थे. जैसे ही पुलिस को इसकी जानकारी मिली तो 4 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.
पुलिस ने बताया कि सौंसर के रहने वाले चार जमाती मरकज में शामिल हुए थे. लेकिन वो इसकी जानकारी छुपा रहे थे. उन्होंने बताया कि चारों आरेपियों नें एसडीएम से अनुमति मांगी थी कि वो अमरावती के गांव में धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे और लॉकडाउन लग जाने की वजह से अपने घर सौंसर आना चाहते हैं.जिसकी अनुमति एसडीएम ने दी थी.लेकिन पुलिस को जानकारी मिली कि चारों मरकज में शामिल हुए थे. जिसके बाद वो मुंबई और अमृतसर भी गए हैं. जिस पर कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.