छिंदवाड़ा। जिले में पिछले 3 दिनों से टोटल लॉकडाउन रखा गया था, किसी भी प्रकार के लोगों को आने जाने की परमिशन नहीं थी. वहीं 3 दिन बाद थोक मंडी खोली गई, जहां पर प्रशासन द्वारा सेनिटाइजर टनल लगाया गया, जिससे थोक सब्जी मंडी में सब्जियां खरीदने आए लोगों को सोशल डिस्टेंस पर लाइन लगाई गई. उसके बाद उस टनल से होते हुए लोग सब्जी खरीदने के लिए अंदर गए.
सब्जी खरीदने के बाद उसी टनल से होते हुए बाहर आए. पुलिस द्वारा लगातार सख्ती की जा रही है कि वहां लॉकडाउन का कोई व्यक्ति उल्लंघन ना करे, तीन दिनों बाद थोक सब्जी मंडी खोलने से सब्जियों के रेट भी काफी बढ़े हुए थे.
कमिश्नर राजेश शाही ने बताया कि जिले में 3 सेनिटाइजर टनल बनाए गए हैं, पहला जिला अस्पताल में गेट नंबर 2 पर, दूसरा सेनिटाइजर टनल थोक सब्जी मंडी में और तीसरा अंत्योदय रसोई घर में लगाया जा रहा है. जिससे लोगों को सेनिटाइज किया जा सके. साथ ही कमिश्नर ने बताया कि आगे के समय में रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर भी ऐसी व्यवस्थाएं की जाएंगी.