छिंदवाड़ा: शाम लगभग साढ़े 5 बजे परासिया रोड स्थित शानू होटल के पीछे श्रद्धा नगर में रहने वाले नारायण भाई पटेल के तीन बच्चे संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गए. परिजनों के अनुसार शाम को ये तीनों बच्चे घर से बाहर घूमने निकले थे. लेकिन रात 9 बजे तक नहीं लौटे.
नारायण भाई ने आसपास के इलाके में बच्चों को ढूंढने की कोशिश की, लेकिन जब उन्हें बच्चों का कोई सुराग नहीं मिला तो, पुलिस को मामले की सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. आपको बता दें कि इन बच्चों में दो बच्चियां हैं, जो 18 और 13 वर्ष की हैं और एक बेटा 6 साल का है.