छिन्दवाड़ा। खंडवा उपचुनाव से ड्यूटी करके लौटे छिंदवाड़ा के 8वीं बटालियन के अधिकांश जवान कोरोना की चपेट आ गए हैं. करीब 20 दिन पहले ड्यूटी करके लौटे जवानों में से 65 जवानों को क्वारंटाइन किया गया था. जिसमें 15 लोग कोरोना पॉजिटिव आए गए हैं.
उप चुनाव में ड्यूटी पर गए थे 65 जवान
बटालियन के डिप्टी कमांडेंट पर्वत सिंह मसराम के मुताबिक उप चुनाव में ड्यूटी के लिए छिंदवाड़ा बटालियन से 65 जवान खंडवा गए थे. वहां से लौटने पर उन्हें पीटीएस भवन में क्वारंटाइन किया गया था. जिसमें अब तक 15 जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है. और बाकी जवानों को क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है. जवानों के बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया है.
वहीं उप चुनाव की ड्यूटी से लौटे कुछ जवानों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. जिन जवानों की रिपोर्ट निगेटिव है. उन्हें पीटीएस भवन से हटाकर दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है. ताकि संक्रमण और अधिक न फैल सके.