छिंदवाड़ा। पूरे देश में लॉकडाउन की स्थिति है, वहीं इस दौरान छिंदवाड़ा पुलिस ने जुआ खेलते हुए 14 लोगों को गिरफ्तार किया है. जुआरियों के पास से 37 हजार रुपए बरामद किए गए हैं, वहीं सभी पर मामला दर्ज कर लिया है.
जहां पूरे देश में कोरोना वायरस के लिए लॉकडाउन किया गया है, वहीं कुछ असामाजिक तत्व इसका उल्लंघन कर रहें हैं. मुखबिर से सूचना मिली थी की राज टॉकीज मोहल्ले में कुछ लोग जुआं खेल रहे हैं, जिसके बाद पुलिस को वहां 14 लोग जुआ खेलते हुए मिले. जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. और इनके पास से 37 हजार रुपए की नकदी बरामद की है.
सीएसपी ने बताया कि लगातार इस प्रकार की मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है, जो भी लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करेंगे उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.