ETV Bharat / state

छिंदवाड़ा में कोरोना के 10 पीड़ित हुए ठीक, 46 हजार लोगों का हुआ चैकअप - छिंदवाड़ा जिला अस्पताल

छिंदवाड़ा में कोरोना वायरस के एक हजार 353 सैंपल जांच के लिए भेजे गये, जिसमें से एक हजार 191 सैंपल नेगेटिव पाये गये हैं और 90 सेम्पल की जांच लंबित है, वहीं 35 सैंपल रिजेक्ट हुए हैं. जिले में अबतक 10 कोरोना पीड़ित हुए ठीक हुए हैं.

corona in Chhindwara
छिंदवाड़ा में कोरोना
author img

By

Published : Jun 16, 2020, 3:18 AM IST

छिंदवाड़ा। जिले में नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण और बीमारी की रोकथाम के साथ बचाव के लिये जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. साथ ही राज्य स्तर द्वारा जारी किए गए सभी दिशा-निर्देशों का पालन किया जा रहा है. जिले से कोरोना वायरस के एक हजार 353 सैंपल जांच के लिए भेजे गये, जिसमें से एक हजार 191 सैंपल नेगेटिव पाये गये हैं और 90 सेम्पल की जांच लंबित है, वहीं 35 सैंपल रिजेक्ट हुए हैं.

छिंदवाड़ा में कोरोना वायरस के संक्रमण से अभी तक 10 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं. कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन द्वारा जिले के नागरिकों से कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के संबंध में दिये गये दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करने की अपील की गई है.

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में अन्य राज्यों और जिलों से 46 हजार 32 यात्री आये हैं, जिनकी स्क्रीनिंग कर स्वास्थ्य परीक्षण भी कर लिया गया है और इसमें से 40 हजार 145 व्यक्तियों का 14 दिन का होम क्वारंटाइन भी पूरा हो चुका है.

जिले में अभी तक कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाये गये 31 व्यक्तियों में से 2 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है, 4 व्यक्तियों के स्वस्थ होने पर उन्हें जिला अस्पताल से छुट्टी देकर घर भेज दिया गया है और कोरोना संक्रमित 6 व्यक्तियों के ठीक होने पर उन्हें वर्तमान में 14 दिनों के लिये होम क्वांरटाइन में भेजा गया है.

वर्तमान में जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में कोरोना संक्रमित 19 व्यक्तियों को भर्ती कर उनका समुचित उपचार किया जा रहा है. जिले में 21 क्षेत्रों को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है और पूर्व में घोषित 6 कंटेनमेंट एरिया में किसी भी प्रकार का संक्रमण नहीं होने से इन्हें कंटेनमेंट क्षेत्र से हटा दिया गया है.

जिले में 44 फीवर क्लीनिक संचालित किये जा रहे हैं, जिनके माध्यम से सर्दी, खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ से पीड़ित रोगियों का चिन्हांकन कर उनका उचित इलाज किया जा रहा है और आवश्यकता पड़ने पर रोगी का सैंपल कोरोना जांच के लिये भेजा जा रहा है. जिला स्तरीय कंट्रोल रूम नंबर 07162-242996 पर संपर्क कर नोवेल कोरोना वायरस और उससे बचाव के संबंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त की जा सकती है.

छिंदवाड़ा। जिले में नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण और बीमारी की रोकथाम के साथ बचाव के लिये जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. साथ ही राज्य स्तर द्वारा जारी किए गए सभी दिशा-निर्देशों का पालन किया जा रहा है. जिले से कोरोना वायरस के एक हजार 353 सैंपल जांच के लिए भेजे गये, जिसमें से एक हजार 191 सैंपल नेगेटिव पाये गये हैं और 90 सेम्पल की जांच लंबित है, वहीं 35 सैंपल रिजेक्ट हुए हैं.

छिंदवाड़ा में कोरोना वायरस के संक्रमण से अभी तक 10 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं. कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन द्वारा जिले के नागरिकों से कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के संबंध में दिये गये दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करने की अपील की गई है.

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में अन्य राज्यों और जिलों से 46 हजार 32 यात्री आये हैं, जिनकी स्क्रीनिंग कर स्वास्थ्य परीक्षण भी कर लिया गया है और इसमें से 40 हजार 145 व्यक्तियों का 14 दिन का होम क्वारंटाइन भी पूरा हो चुका है.

जिले में अभी तक कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाये गये 31 व्यक्तियों में से 2 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है, 4 व्यक्तियों के स्वस्थ होने पर उन्हें जिला अस्पताल से छुट्टी देकर घर भेज दिया गया है और कोरोना संक्रमित 6 व्यक्तियों के ठीक होने पर उन्हें वर्तमान में 14 दिनों के लिये होम क्वांरटाइन में भेजा गया है.

वर्तमान में जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में कोरोना संक्रमित 19 व्यक्तियों को भर्ती कर उनका समुचित उपचार किया जा रहा है. जिले में 21 क्षेत्रों को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है और पूर्व में घोषित 6 कंटेनमेंट एरिया में किसी भी प्रकार का संक्रमण नहीं होने से इन्हें कंटेनमेंट क्षेत्र से हटा दिया गया है.

जिले में 44 फीवर क्लीनिक संचालित किये जा रहे हैं, जिनके माध्यम से सर्दी, खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ से पीड़ित रोगियों का चिन्हांकन कर उनका उचित इलाज किया जा रहा है और आवश्यकता पड़ने पर रोगी का सैंपल कोरोना जांच के लिये भेजा जा रहा है. जिला स्तरीय कंट्रोल रूम नंबर 07162-242996 पर संपर्क कर नोवेल कोरोना वायरस और उससे बचाव के संबंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त की जा सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.