छतरपुर। जिला पंचायत सीईओ की कार्यप्रणाली से नाराज जिला पंचायत अध्यक्ष और सदस्यों ने धरना-प्रदर्शन किया. इन्होंने जिला पंचायत के गेट के बाहर सीईओ हिमांशु चंद्र का पुतला दहन कर विरोध जताया.
जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती अनुरागी ने बताया कि सीईओ हिमांशु चंद्र उनकी सुनते नहीं हैं और किसी काम के लिए बोलने पर अभद्रतापूर्ण व्यवहार करते हैं. उन्होंने बताया कि सीईओ के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी और मुख्यमंत्री कमलनाथ बिजावर आ रहे हैं, तब सीईओ हिमांशु चंद्र की शिकायत की जाएगी. जिला पंचायत के सदस्यों ने सीईओ के साथ होने वाली सभी बैठकों का बहिष्कार करने की बात भी कही है.
जिला पंचायत सीईओ के खिलाफ कांग्रेस नेताओं का धरना प्रदेश में हावी अफसरशाही का एक उदाहरण है. इस मामले में जिला पंचायत सीईओ हिमांशु चंद्र का कहना है कि उन्होंने जिला पंचायत के अध्यक्ष के साथ किसी प्रकार की अभद्रता नहीं की है और जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं, वह निराधार हैं.