छतरपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले कर्री में आज सुबह बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई है. घटना कर्री-राजनगर मार्ग कछियाना पुरवा के पहले बनी पुलिया के पास की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक हनुमत रैकवार छतरपुर से अपने घर जा रहा था, तभी घर से महज 200 मीटर दूरी पर उसकी बाइक अनियंत्रित होकर पुलिया के नीचे जा गिरी, जहां उसकी मौत हो गई है.
घटना की जानकारी मिलने पर मृतक के भाई कन्हैया लाल रैकवार ने सुबह सिविल लाइन थाना पुलिस को सूचित किया, पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिसके बाद परिजनों को शव सौंप दिया जाएगा.