छतरपुर। एक युवती को प्रेम विवाह करने के बाद कोर्ट पहुंचकर अपने जिंदा होने का सबूत देना पड़ा. प्रेम विवाह के बाद युवती के परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कर दी थी, जिसमें युवती की हत्या का आरोप लगाया गया. इस मामले में सीएसपी उमेश शुक्ला ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
युवती ने कुछ सालों पहले सजातीय युवक नरेंद्र रैकवार से शादी की थी. जिसके बाद दोनों पंजाब जाकर रहने लगे. शादी से नाराज युवती के परिजनों ने थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज कर दी, जिसमें नरेंद्र पर युवती के अपहरण के बाद हत्या करने का आरोप लगाया. परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने नरेंद्र के परिजनों से पूछताछ की. इससे परेशान होकर युवती और नरेंद्र छतरपुर वापस आ गए और कोर्ट में जाकर अपने जिंदा होने का सबूत पेश किया. जहां उसके परिजनों ने दोनों से मारपीट शुरू कर दी.
युवती ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें अपने मायकेवालों पर जान से मारने की धमकी देने और उसके 6 महीने के बेटे की हत्या की आशंका के कारण पुलिस से सुरक्षा मांगी है. युवती की शिकायत पर सीएसपी उमेश शुक्ला ने थाना सिविल लाइन टीआई को उचित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.