छतरपुर। जिला अस्पताल में एक बार फिर मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां डिलीवरी के लिए पहुंची एक गर्भवती महिला ने जिला अस्पताल के गेट पर ही ऑटो में बच्चे को जन्म दिया. बच्चे को जन्म देने के बाद प्रसूता और उसके परिजन लगातार मदद की गुहार लगाते रहे, लेकिन 15 मिनट तक उनकी मदद के लिए जिला अस्पताल का स्टाफ नहीं पहुंचा.
इससे नाराज परिजनों ने अस्पताल में हल्ला करना शुरू किया, जिसके बाद अस्पताल का स्टाफ महिला की मदद के लिए पहुंचा और उसे भर्ती कराया. फिलहाल बच्चा और मां दोनों सुरक्षित बताए जा रहे हैं
प्रसूति महिला की ननद ने बताया कि वह अपनी भाभी को लेकर अस्पताल आ रही थी, तभी ऑटो में ही डिलीवरी हो गई. जिसके बाद वह लगातार जिला अस्पताल के स्टाफ से मदद की गुहार लगाती रही, लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं था. शोर मचाने पर महिला को भर्ती कराया गया.
इस मामले में सिविल सर्जन एचएस त्रिपाठी का कहना है कि जानकारी लगते ही जिला अस्पताल का स्टाफ महिला की मदद के लिए पहुंच गया था, फिलहाल बच्चा और महिला दोनों सुरक्षित हैं.