छतरपुर। जिले में इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, यह वीडियो 12वीं में गणित विषय के साथ मध्यप्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले नरेंद्र पटेल के गांव का है. नरेंद्र पटेल कुछ समय पहले अपने गांव गया था, जहां बारिश के बाद सड़क पर पानी भर गया था, रास्ता बहुत खराब था. जिसके चलते गांव के लोगों ने नरेंद्र पटेल को गोद में उठाकर रास्ता पार कराया और उसे घर तक ले गए.
मध्यप्रदेश में 12वीं में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले नरेंद्र पटेल जब अपने गांव पहुंचा तो उसे बेहद खराब सड़क होने की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ा. गांव पहुंचते ही नरेंद्र पटेल के स्वागत के लिए उसके परिजन और दोस्त पहुंच गए. ढोल-नगाड़े के साथ उनका स्वागत किया गया, लेकिन खराब सड़क होने की वजह से टैक्सी नरेंद्र पटेल के घर तक नहीं पहुंच सकी. जिसके बाद नरेंद्र पेटल और उसके दोस्तों ने गांव की अवस्थाओं की पोल खोलते हुए एक वीडियो बना दिया और सोशल मीडिया पर इस वीडियो को वायरल कर दिया.
नरेंद्र पटेल जिस गांव में रहते हैं, उसका नाम दुपरिया है और ये बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के संसदीय क्षेत्र खजुराहो में आता है. फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मध्यप्रदेश में गणित के साथ तीसरे स्थान पर आने वाले नरेंद्र पटेल का गांव देखकर लोग हैरान हैं.