छतरपुर। जिले के गढ़ी मलहरा थाना क्षेत्र में लगातार पशुओं की तस्करी के मामले सामने आते रहे हैं. ऐसा ही एक मामला आज कुर्रहा गांव में देखने को मिला. यहां स्थानीय ग्रामीणों ने दो ट्रकों को टोल प्लाजा से पकड़ा, जिनमें मवेशियों को भरकर काटने के लिए ले जाया जा रहा था.
गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र के ग्राम कुर्रहा में आज ग्रामीणों ने शाम को दो ट्रकों को टोल प्लाजा से 100 मीटर पहले पकड़ा. दोनों ट्रकों में मवेशी भरे हुए थे, जिन्हें काटने के लिए ले जाया जा रहा था. स्थानीय ग्रामीणों की सजगता से दोनों ट्रकों को पकड़ लिया गया. इसके बाद तुरंत गढ़ी मलहरा पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों ट्रकों को जब्त किया और थाने ले आई.
ट्रक चालकों पर पशु क्रूरता अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी गई है.