छतरपुर। जिले के ओरछा थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला ने अपने ससुराल पक्ष के लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला का कहना है कि उसके ससुराल वालों ने उसे जिंदा जलाने की कोशिश की है. महिला अधजली हालत में अपने पिता के साथ एसपी ऑफिस पहुंची और एक शिकायती आवेदन देते हुए अपने पति एवं सास पर कार्रवाई की मांग की है. महिला का कहना है कि उसे परेशान किया जा रहा है. महिला का एक हाथ पूरी तरह से जला हुआ है. मामले में पुलिस जल्द ने जल्द कार्रवाई की बात कह रही है .
महिला का कहना है कि उसका पति एवं उसकी सास शादी के 6 साल बीत जाने के बाद भी लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने एक लाख रुपये की मांग की और जब वह पैसे नहीं दे पाई तो उसे जिंदा जलाने की कोशिश की. महिला का कहना है कि किसी तरह अध जली हालत में वह अपने पति एवं सास के चंगुल से छूटकर अपने मायके चली गई. वह पिछले 6 सालों से लगातार प्रताड़ित हो रही है. दहेज को लेकर लगातार मांग की जाती रही है, लेकिन शादी टूट ना जाए इसके डर से उसने किसी से भी कोई शिकायत नहीं की. लेकिन अब हालात बहुत खराब हो चुके हैं. उसे जिंदा जलाने की कोशिश की गई है और बेटे को जबरन उससे छीन लिया गया है. एक लाख ना देने पर ससुराल के लोग उसे जिंदा जला देंगे.
मामले में ओरछा थाना प्रभारी राजेश्वरी कौरव का कहना है कि पीड़ित महिला ने थाने में आवेदन दिया है. जल्द से जल्द उसके आवेदन पर कार्रवाई की जाएगी. क्योंकि महिला की शादी जिस गांव में हुई है वो थाना सिविल लाइन क्षेत्र के अंतर्गत आता है. संबंधित मामले में वहां पर भी एक आवेदन भेजा गया है. जल्द से जल्द जांच की जा रही है. आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फिलहाल पीड़ित महिला परेशान है.
शादी के छह साल बाद भी दहेज की मांग, न देने पर जिंदा जलाने की कोशिश - छतरपुर न्यूज
छतरपुर में ससुराल वालों से परेशान होकर पीड़िता ने एसपी ऑफिस में शिकायत की है. महिला का कहना है कि उसका पति एवं उसकी सास शादी के 6 साल बीत जाने के बाद भी लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे हैं.
छतरपुर। जिले के ओरछा थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला ने अपने ससुराल पक्ष के लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला का कहना है कि उसके ससुराल वालों ने उसे जिंदा जलाने की कोशिश की है. महिला अधजली हालत में अपने पिता के साथ एसपी ऑफिस पहुंची और एक शिकायती आवेदन देते हुए अपने पति एवं सास पर कार्रवाई की मांग की है. महिला का कहना है कि उसे परेशान किया जा रहा है. महिला का एक हाथ पूरी तरह से जला हुआ है. मामले में पुलिस जल्द ने जल्द कार्रवाई की बात कह रही है .
महिला का कहना है कि उसका पति एवं उसकी सास शादी के 6 साल बीत जाने के बाद भी लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने एक लाख रुपये की मांग की और जब वह पैसे नहीं दे पाई तो उसे जिंदा जलाने की कोशिश की. महिला का कहना है कि किसी तरह अध जली हालत में वह अपने पति एवं सास के चंगुल से छूटकर अपने मायके चली गई. वह पिछले 6 सालों से लगातार प्रताड़ित हो रही है. दहेज को लेकर लगातार मांग की जाती रही है, लेकिन शादी टूट ना जाए इसके डर से उसने किसी से भी कोई शिकायत नहीं की. लेकिन अब हालात बहुत खराब हो चुके हैं. उसे जिंदा जलाने की कोशिश की गई है और बेटे को जबरन उससे छीन लिया गया है. एक लाख ना देने पर ससुराल के लोग उसे जिंदा जला देंगे.
मामले में ओरछा थाना प्रभारी राजेश्वरी कौरव का कहना है कि पीड़ित महिला ने थाने में आवेदन दिया है. जल्द से जल्द उसके आवेदन पर कार्रवाई की जाएगी. क्योंकि महिला की शादी जिस गांव में हुई है वो थाना सिविल लाइन क्षेत्र के अंतर्गत आता है. संबंधित मामले में वहां पर भी एक आवेदन भेजा गया है. जल्द से जल्द जांच की जा रही है. आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फिलहाल पीड़ित महिला परेशान है.