ETV Bharat / state

लॉकडाउन के चलते आसमान छू रहे सब्जियों के दाम, फसल खेतों में हो रही बर्बाद - किसान परेशान

छतरपुर में कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए किए गए लॉकडाउन के चलते किसानों की सब्जी की फसल खेतों में ही बर्बाद हो रही है. वहीं सप्लाई चैन टूटने के कारण उपभोक्ता को भी सब्जियां महंगे दामों में मिल रही हैं.

vegetables-are-being-wasted-in-the-fields-due-to-lockdown-in-chhatarpur
लॉकडाउन के चलते खेतों में ही बर्बाद हो रहीं सब्जियां
author img

By

Published : Apr 10, 2020, 9:37 AM IST

Updated : Apr 10, 2020, 10:59 AM IST

छतरपुर। कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए पूरे देश में लॉकडाउन जारी है. जिसका असर सब्जी लगाने वाले किसानों पर भी पड़ा है. हालात ये है कि सब्जी को बेच न पाने की वजह से किसान सब्जी को तोड़ ही नहीं रहे हैं. इस तरह लाखों की लागत और कड़ी मेहनत के बाद तैयार सब्जी खेतों में ही बर्बाद हो रही है. जिससे किसान काफी परेशान हैं और उसके सामने जीवनयापन का संकट खड़ा हो गया है.

लॉकडाउन के चलते आसमान छू रहे सब्जियों के दाम

राजनगर तहसील के कर्री गांव में ज्यादातर सब्जियों की खेती होती है और इसी से ज्यादातर किसानों की रोजी-रोटी चलती है. लेकिन कोरोना वायरस के प्रकोप ने इनके इस सहारे को छीन लिया है. जिससे कर्ज में दबे ये किसान काफी चिंतित हैं. वहीं सब्जियों की सप्लाई की चेन टूटने से सब्जियां के दाम आसमान छू रहे हैं. जिससे उपभोक्ता को भी काफी नुकसान हो रहा है और वे महंगे दामों में सब्जी लेने के लिए मजबूर हैं.

इस समय प्रशासन के सामने बड़ी चुनौतियां हैं एक ओर जहां लोगों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए लॉकडाउन का पालन करवाना है, वहीं दूसरी ओर लोगों तक आवश्यक वस्तुओं को पहुंचाने की भी चुनौती है. ऐसे में प्रशासन को किसानों की भी चिंता करनी होगी. जिससे न केवल किसानों का पेट चलता रहे बल्कि उपभोक्ताओं को भी सही दाम में सब्जियां उपलब्ध हो सकें.

छतरपुर। कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए पूरे देश में लॉकडाउन जारी है. जिसका असर सब्जी लगाने वाले किसानों पर भी पड़ा है. हालात ये है कि सब्जी को बेच न पाने की वजह से किसान सब्जी को तोड़ ही नहीं रहे हैं. इस तरह लाखों की लागत और कड़ी मेहनत के बाद तैयार सब्जी खेतों में ही बर्बाद हो रही है. जिससे किसान काफी परेशान हैं और उसके सामने जीवनयापन का संकट खड़ा हो गया है.

लॉकडाउन के चलते आसमान छू रहे सब्जियों के दाम

राजनगर तहसील के कर्री गांव में ज्यादातर सब्जियों की खेती होती है और इसी से ज्यादातर किसानों की रोजी-रोटी चलती है. लेकिन कोरोना वायरस के प्रकोप ने इनके इस सहारे को छीन लिया है. जिससे कर्ज में दबे ये किसान काफी चिंतित हैं. वहीं सब्जियों की सप्लाई की चेन टूटने से सब्जियां के दाम आसमान छू रहे हैं. जिससे उपभोक्ता को भी काफी नुकसान हो रहा है और वे महंगे दामों में सब्जी लेने के लिए मजबूर हैं.

इस समय प्रशासन के सामने बड़ी चुनौतियां हैं एक ओर जहां लोगों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए लॉकडाउन का पालन करवाना है, वहीं दूसरी ओर लोगों तक आवश्यक वस्तुओं को पहुंचाने की भी चुनौती है. ऐसे में प्रशासन को किसानों की भी चिंता करनी होगी. जिससे न केवल किसानों का पेट चलता रहे बल्कि उपभोक्ताओं को भी सही दाम में सब्जियां उपलब्ध हो सकें.

Last Updated : Apr 10, 2020, 10:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.