ETV Bharat / state

संकल्प अभियान के तहत उप थाना प्रभारी ने गरीबों में बांटा राशन - संकल्प अभियान

उपथाना प्रभारी घुवारा धर्मेन्द्र कुमार ने संकल्प अभियान के तहत आज गरीब और असहाय लोगों को घर जाकर राशन की किट भेंट की.

संकल्प अभियान
संकल्प अभियान
author img

By

Published : May 3, 2021, 1:09 PM IST

छतरपुर। कोरोना महामारी के चलते गरीब और असहाय लोक परेशानी का समना कर रहे हैं. ऐसे में उपथाना प्रभारी घुवारा धर्मेन्द्र कुमार ने पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा के निर्देशन में संकल्प अभियान के तहत आज गरीब असहाय और निशक्त जनों के घर जाकर राशन की किट भेंट की. बता दें कि नगर घुवारा में आज करीब 60 परिवारों में पांच किलो आटा एक किलो दाल, दो किलो चावल, एक किलो आलू, एक किलो टमाटर, आधा लीटर तेल और नमक भेंट किया गया है.


राशन के साथ लोगों को बांटे मास्क

वहीं बगैर मास्क पहने लोंगो को मास्क बांटे गए. साथ ही अपील की गई कि अगर कोरोना महामारी से बचना है तो मास्क लगाए. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे. इस दौरान बड़ामलहरा एसडीओपी राजराम साहू ने अपने अनुभाग के थाने क्षेत्र का भगवा, घुवारा, बमनोरा सेंधपा का भृमण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने अपने थाना प्रभारियों के कार्य की सराहना की और अपील की कि कोरोना गाइडलाइन के नियमों का पालन करें और प्रशासन का सहयोग करें.

संकल्प अभियान


भोपाल में 10 मई तक बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू, ये सेवाएं रहेंगी जारी

लगातार जारी है संकल्प अभियान

बता दें कि पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा का यह संकल्प अभियान लगातार जारी है. जब से जिले में सचिन शर्मा ने कमान संभाली थी, तभी से यह संकल्प अभियान गरीबो और असहाय लोंगो के लिए चलाया था, जो आज भी चल रहा है. इसी क्रम में संकल्प अभियान में नगर के गोसेवकों ने भी पुलिस के साथ सामग्री वितरण में सहयोग किया है. वहीं उपथाना प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार ने अपील की कि अपने-अपने घरों में रहे मास्क पहनकर रखें और वेबजह सड़कों पर न घूमें. इस अभियान में थानाप्रभारी भगवा टीआई के के खनेजा, उपथाना प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार, आरक्षक अविनाश रिछारिया, रवि यादव, विजय यादव, सतेंद्र सिंह, राजीव सिंह के साथ नगर के पत्रकार और गौसेवक भी मौजूद रहे.

छतरपुर। कोरोना महामारी के चलते गरीब और असहाय लोक परेशानी का समना कर रहे हैं. ऐसे में उपथाना प्रभारी घुवारा धर्मेन्द्र कुमार ने पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा के निर्देशन में संकल्प अभियान के तहत आज गरीब असहाय और निशक्त जनों के घर जाकर राशन की किट भेंट की. बता दें कि नगर घुवारा में आज करीब 60 परिवारों में पांच किलो आटा एक किलो दाल, दो किलो चावल, एक किलो आलू, एक किलो टमाटर, आधा लीटर तेल और नमक भेंट किया गया है.


राशन के साथ लोगों को बांटे मास्क

वहीं बगैर मास्क पहने लोंगो को मास्क बांटे गए. साथ ही अपील की गई कि अगर कोरोना महामारी से बचना है तो मास्क लगाए. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे. इस दौरान बड़ामलहरा एसडीओपी राजराम साहू ने अपने अनुभाग के थाने क्षेत्र का भगवा, घुवारा, बमनोरा सेंधपा का भृमण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने अपने थाना प्रभारियों के कार्य की सराहना की और अपील की कि कोरोना गाइडलाइन के नियमों का पालन करें और प्रशासन का सहयोग करें.

संकल्प अभियान


भोपाल में 10 मई तक बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू, ये सेवाएं रहेंगी जारी

लगातार जारी है संकल्प अभियान

बता दें कि पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा का यह संकल्प अभियान लगातार जारी है. जब से जिले में सचिन शर्मा ने कमान संभाली थी, तभी से यह संकल्प अभियान गरीबो और असहाय लोंगो के लिए चलाया था, जो आज भी चल रहा है. इसी क्रम में संकल्प अभियान में नगर के गोसेवकों ने भी पुलिस के साथ सामग्री वितरण में सहयोग किया है. वहीं उपथाना प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार ने अपील की कि अपने-अपने घरों में रहे मास्क पहनकर रखें और वेबजह सड़कों पर न घूमें. इस अभियान में थानाप्रभारी भगवा टीआई के के खनेजा, उपथाना प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार, आरक्षक अविनाश रिछारिया, रवि यादव, विजय यादव, सतेंद्र सिंह, राजीव सिंह के साथ नगर के पत्रकार और गौसेवक भी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.