छतरपुर। देश-दुनिया में कोरोना ने कोहराम मचाया हुआ है.सरकार ने पूरे देश में लॉकडाउन लागू कर रखा है. वहीं किसानों को लेकर मध्यप्रदेश सरकार अधिक से अधिक सुविधाजनक प्रयास कर रही है. तो वहीं दूसरी ओर प्रकृति की मार भी किसानों के लिए चिंता का सबब बनी हुई है.
बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता
जून-जुलाई में होने वाली बारिश मई के भीषण गर्मी वाले महीने में हो रही है. पर्यावरण और जलवायु का असन्तुलन साफ दिखाई दे रहा है.आज शाम बिजावर में तेज आंधी के साथ तेज बारिश हुई, साथ ही बादल भी गरजे और बिजली भी चमकी. जिससे आमजन में दहशत रही. आंधी और बारिश होने से किसानों की तैयार खड़ी गेहूं-चना की फसल खराब होने की कगार पर है. जिस फसल के लिए किसान दिन-रात मेहनत करता है, उस मेहनत पर बारिश की मार पड़ रही है.