ETV Bharat / state

बकरियां चराने गए दो चरवाहे बाढ़ में फंसे, पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से किया रेस्क्यू - बकरियां चराने गए दो चरवाहे बाढ़ में फंसे

छतरपुर के ईशानगर इलाके में एक दो चरवाहे अपनी 50 बकरियों के साथ टापू में फंस गए, पुलिस के मुताबिक दोनों चरवाहे बकरियों को लेकर नदी के रास्ते आगे बढ़ रहे थे, इसी दौरान नदीं का पानी अचानक बढ़ गया, जिससे सभी टापू में फंस गए, जिन्हे रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया.

two shepherds trapped in flood
दो चरवाहे बाढ़ में फंसे
author img

By

Published : Jul 25, 2021, 8:34 PM IST

छतरपुर। जिले के ईशानगर इलाके में बकरियां चराने गए दो चरवाहे अचानक बाढ़ में फंस गए, जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम राहत बचाव दल के साथ मौके पर पहुंची, और बाढ़ में फंसे दोनों व्यक्तियों और 50 बकरियों को बाहर निकाला.

बकरियां चराने गए दो चरवाहे बाढ़ में फंसे

टापू पर फंसे दो चरवाहे

बता दें कि दो चरवाहे 50 बकरियों को लेकर निकले थे और बकरी चराते हुए वह ईसानगर इलाके में पहुंच गए, इस दौरान वो नदी में बकरियों को लेकर चले गए, लेकिन इसी दौरान नदी का पानी अचानक बढ़ गया, और दोनों चरवाहे एक टापू पर फंस गए, क्योंकि चारो ओर से नदी का पानी भर गया था, ऐसे में आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस की टीम राहत बचाव दल के साथ मौके पर पहुंची और रेसक्यू शुरू किया.

इंसानों के साथ जानवरों की भी रक्षा कर रही Homeguard टीम, टापू पर फंसी गायों को बचाया

बताया जा रहा है कि घंटों चले रेस्क्यू के बाद ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने 50 बकरियों सहित दोनों चरवाहों को बाहर निकाला है.

छतरपुर। जिले के ईशानगर इलाके में बकरियां चराने गए दो चरवाहे अचानक बाढ़ में फंस गए, जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम राहत बचाव दल के साथ मौके पर पहुंची, और बाढ़ में फंसे दोनों व्यक्तियों और 50 बकरियों को बाहर निकाला.

बकरियां चराने गए दो चरवाहे बाढ़ में फंसे

टापू पर फंसे दो चरवाहे

बता दें कि दो चरवाहे 50 बकरियों को लेकर निकले थे और बकरी चराते हुए वह ईसानगर इलाके में पहुंच गए, इस दौरान वो नदी में बकरियों को लेकर चले गए, लेकिन इसी दौरान नदी का पानी अचानक बढ़ गया, और दोनों चरवाहे एक टापू पर फंस गए, क्योंकि चारो ओर से नदी का पानी भर गया था, ऐसे में आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस की टीम राहत बचाव दल के साथ मौके पर पहुंची और रेसक्यू शुरू किया.

इंसानों के साथ जानवरों की भी रक्षा कर रही Homeguard टीम, टापू पर फंसी गायों को बचाया

बताया जा रहा है कि घंटों चले रेस्क्यू के बाद ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने 50 बकरियों सहित दोनों चरवाहों को बाहर निकाला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.