ETV Bharat / state

छतरपुरः वन-विभाग पुलिस ने जब्त किए अवैध रेत से भरे दो ट्रैक्टर-ट्राली

छतरपुर जिले में धड़ल्ले से अवैध रेत का कारोबार किया जा रहा है, जिसको मद्देनजर रखते हुए वन विभाग की टीम ने अवैध रेत से भरे दो ट्रैक्टर-ट्राली जब्त किए हैं.

author img

By

Published : Sep 25, 2019, 12:01 AM IST

वन-विभाग पुलिस ने जब्त किए अवैध रेत से भरे दो ट्रैक्टर-ट्राली

छतरपुर। जिले में धड़ल्ले से अवैध रेत का कारोबार किया जा रहा है. बिजावर के विलगाय बीट के कक्ष क्र.333 के जंगल से वन विभाग की टीम ने अवैध रेत से भरे दो ट्रैक्टर-ट्राली जब्त किए हैं. मामले में वन एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

वन-विभाग पुलिस ने जब्त किए अवैध रेत से भरे दो ट्रैक्टर-ट्राली


ट्रैक्टर-ट्राली मनकारी गांव के बताए जा रहे है, पुलिस ट्रैक्टर चालक सहित दो अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है. जिन्हे पकड़कर वन कार्यालय लाया गया, जहां दोनों आरोपियों को वन विभाग की टीम ने जमानत पर छोड़ दिया है. गौरतलब है कि लगातार एक के बाद एक वन विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही है लेकिन जिले में अवैध रेत का कारोबार पर रोक लगाने में प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है.

बता दें कि कार्रवाई के दौरान दौरान रेंजर ए के तिवारी के साथ डिप्टी रेंजर शिव रतन सिंह, डिप्टी रेंजर गहरु प्रजापति, बीट गार्ड रामहित प्रजापति, भास्कर खरे,राहुल टिकरया, मौजूद रहे.

छतरपुर। जिले में धड़ल्ले से अवैध रेत का कारोबार किया जा रहा है. बिजावर के विलगाय बीट के कक्ष क्र.333 के जंगल से वन विभाग की टीम ने अवैध रेत से भरे दो ट्रैक्टर-ट्राली जब्त किए हैं. मामले में वन एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

वन-विभाग पुलिस ने जब्त किए अवैध रेत से भरे दो ट्रैक्टर-ट्राली


ट्रैक्टर-ट्राली मनकारी गांव के बताए जा रहे है, पुलिस ट्रैक्टर चालक सहित दो अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है. जिन्हे पकड़कर वन कार्यालय लाया गया, जहां दोनों आरोपियों को वन विभाग की टीम ने जमानत पर छोड़ दिया है. गौरतलब है कि लगातार एक के बाद एक वन विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही है लेकिन जिले में अवैध रेत का कारोबार पर रोक लगाने में प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है.

बता दें कि कार्रवाई के दौरान दौरान रेंजर ए के तिवारी के साथ डिप्टी रेंजर शिव रतन सिंह, डिप्टी रेंजर गहरु प्रजापति, बीट गार्ड रामहित प्रजापति, भास्कर खरे,राहुल टिकरया, मौजूद रहे.

Intro:बिजावर

अबैध रेत से भरे 2 ट्रेक्टर 2 ट्राली को वन अमले ने पकड़ा-रेत कारोबारियों में मचा हड़कंप

बिजावर विलगाय बीट के कक्ष क्र.333 के जंगल से बन बिभाग की टीम ने अबैध रेत का भराव कर रहें 2 ट्रेक्टर-2 ट्राली को जप्त कर लिया एवं वन एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्यबाही जी जा रही है दोनों ही ट्रेक्टर-ट्राली मनकारी निबासियो के बताये जा रहे है एवं ट्रैक्टर चला रहे दो आरोपीयो को मौके से राघवेंद्र आदिवासी और नन्हे आदिबासी को पकड़कर वन कार्यालय लाया गया जहां आरोपियो को बन बिभाग की टीम ने जमानत मुचलके पर छोड़ दिया,
लगातार एक के बाद एक बन बिभाग द्वारा कार्यबाहीया की जा रही है लेकिन क्षेत्र में रेत का कारोबार करने बालो के हौसले इस कदर बुलंद है कि हर रोज कार्यबाहिया होने के बाबजूद रेत का परिबहन करने से बाज नही आ रहें बही वन विभाग ने रेत माफियाओं को सबक सिखाने की ठान रखी है
रेत माफिया का ग्रुप डाल-डाल और वन अमला पात -पात चल रहा है बही रेन्जर ए के तिवारी बन माफियाओ के लिए आँख की किरकिरी बने हुए है

कार्यबाही के दौरान रेंजर ए के तिवारी,डिप्टी रेंजर शिव रतन सिंह,डिप्टी रेंजर गहरु प्रजापति,बीट गार्ड रामहित प्रजापति,भास्कर खरे,राहुल टिकरया, मौजूद रहे



बाईट-1- ए के तिवारी ( रेन्जर वन मण्डल बिजावर )

mp_chr_02_a_ban_bibhag_2traktor_trali_mpc10030Body:बिजावर

अबैध रेत से भरे 2 ट्रेक्टर 2 ट्राली को वन अमले ने पकड़ा-रेत कारोबारियों में मचा हड़कंप

बिजावर विलगाय बीट के कक्ष क्र.333 के जंगल से बन बिभाग की टीम ने अबैध रेत का भराव कर रहें 2 ट्रेक्टर-2 ट्राली को जप्त कर लिया एवं वन एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्यबाही जी जा रही है दोनों ही ट्रेक्टर-ट्राली मनकारी निबासियो के बताये जा रहे है एवं ट्रैक्टर चला रहे दो आरोपीयो को मौके से राघवेंद्र आदिवासी और नन्हे आदिबासी को पकड़कर वन कार्यालय लाया गया जहां आरोपियो को बन बिभाग की टीम ने जमानत मुचलके पर छोड़ दिया,
लगातार एक के बाद एक बन बिभाग द्वारा कार्यबाहीया की जा रही है लेकिन क्षेत्र में रेत का कारोबार करने बालो के हौसले इस कदर बुलंद है कि हर रोज कार्यबाहिया होने के बाबजूद रेत का परिबहन करने से बाज नही आ रहें बही वन विभाग ने रेत माफियाओं को सबक सिखाने की ठान रखी है
रेत माफिया का ग्रुप डाल-डाल और वन अमला पात -पात चल रहा है बही रेन्जर ए के तिवारी बन माफियाओ के लिए आँख की किरकिरी बने हुए है

कार्यबाही के दौरान रेंजर ए के तिवारी,डिप्टी रेंजर शिव रतन सिंह,डिप्टी रेंजर गहरु प्रजापति,बीट गार्ड रामहित प्रजापति,भास्कर खरे,राहुल टिकरया, मौजूद रहे



बाईट-1- ए के तिवारी ( रेन्जर वन मण्डल बिजावर )

mp_chr_02_a_ban_bibhag_2traktor_trali_mpc10030Conclusion:बिजावर

अबैध रेत से भरे 2 ट्रेक्टर 2 ट्राली को वन अमले ने पकड़ा-रेत कारोबारियों में मचा हड़कंप

बिजावर विलगाय बीट के कक्ष क्र.333 के जंगल से बन बिभाग की टीम ने अबैध रेत का भराव कर रहें 2 ट्रेक्टर-2 ट्राली को जप्त कर लिया एवं वन एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्यबाही जी जा रही है दोनों ही ट्रेक्टर-ट्राली मनकारी निबासियो के बताये जा रहे है एवं ट्रैक्टर चला रहे दो आरोपीयो को मौके से राघवेंद्र आदिवासी और नन्हे आदिबासी को पकड़कर वन कार्यालय लाया गया जहां आरोपियो को बन बिभाग की टीम ने जमानत मुचलके पर छोड़ दिया,
लगातार एक के बाद एक बन बिभाग द्वारा कार्यबाहीया की जा रही है लेकिन क्षेत्र में रेत का कारोबार करने बालो के हौसले इस कदर बुलंद है कि हर रोज कार्यबाहिया होने के बाबजूद रेत का परिबहन करने से बाज नही आ रहें बही वन विभाग ने रेत माफियाओं को सबक सिखाने की ठान रखी है
रेत माफिया का ग्रुप डाल-डाल और वन अमला पात -पात चल रहा है बही रेन्जर ए के तिवारी बन माफियाओ के लिए आँख की किरकिरी बने हुए है

कार्यबाही के दौरान रेंजर ए के तिवारी,डिप्टी रेंजर शिव रतन सिंह,डिप्टी रेंजर गहरु प्रजापति,बीट गार्ड रामहित प्रजापति,भास्कर खरे,राहुल टिकरया, मौजूद रहे



बाईट-1- ए के तिवारी ( रेन्जर वन मण्डल बिजावर )

mp_chr_02_a_ban_bibhag_2traktor_trali_mpc10030
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.