छतरपुर। खजुराहो थाना अंतर्गत ललगवा गांव में 25 जून 2019 को एक नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार करने के आरोपियों में से फरार तीन आरोपियों को खजुराहो थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. तीनों के ऊपर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.
खजुराहो थाना निरीक्षक पुरुषोत्तम पांडे के अनुसार पीड़िता के द्वारा थाना खजुराहो में अखिलेश कुशवाहा, कपिल चंदेल, परमार चंदेल और जितेंद्र चंदेल के खिलाफ सामूहिक बलात्कार का मामला दर्ज कराया गया था.
पुलिस ने अखिलेश कुशवाहा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, लेकिन बाकी तीन आरोपी फरार थे, जिनके ऊपर पुलिस अधीक्षक ने एक हजार का इनाम भी घोषित किया गया था. 12 मई को इन तीनों आरोपियों को उनके घर से गिरफ्तार किया गया है.
आरोपी के पिता विजय सिंह चंदेल ने अपने बेटे को निर्दोष बताते हुए कहा है कि मेरा बेटा मामले में दूर-दूर तक भी नहीं था, साजिशन उन्हें फंसाया जा रहा है. लेकिन थाना खजुराहो के द्वारा आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है.