छतरपुर। कोरोना का कहर लगाताह बढ़ता ही जा रहा है. छतरपुर जिले और ग्रामीण इलाकों में भी संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने लगी है. वहीं गढ़ीमलहरा नगर में एक ही दिन में सात लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके चलते प्रशासन ने अब और सख्ती से नियमों का पालन करवाना शुरू कर दिया है. लगातार बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या अब प्रशासन सहित आम जनता के लिए परेशानी का सबब बनती जा रही है. SDM विनय द्विवेदी द्वारा नौगांव गढ़ीमलहरा नगर में बने कंटेनमेंट एरिया का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी भी ली.
गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर होगी सख्त कार्रवाई
गढ़ीमलहरा नगर में लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या के कारण प्रशासन सख्ती से पेश आ रहा है. SDM विनय द्विवेदी ने वार्ड क्रमांक 4 को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया है. जहां बैरीकेटिंग लगाकर लोगों के आने-जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इसके अलावा अन्य जगहों पर भी कंटेनमेंट ज़ोन बनाए गए हैं. कंटेंनमेंट जोन के बाहर निकलने वालों के खिलाफ धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी. SDM खुद पिछले दिनों कोरोना से संक्रमित थे जिसके चलते व्यवस्थाए चरमरा गईं थी. लेकिन अब अधिकारी ने साफ कर दिया है कि गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा.