छतरपुर। तहसीलदार आनंद कुमार जैन और उप निरीक्षक वीरेंद्र सिंह ने मझगुवां घाट पर रेत माफियाओं के विरुद्ध एक अभियान चलाया. इस अभियान में शनिवार को तहसीलदार के नेतृत्व में अवैध रेत से भरी 6 ट्रॉली पकड़ी गई हैं, ट्रेक्टर समेत 6 ट्राली को जब्त कर महाराजपुर थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है.
तहसीलदार ने आगे की कार्रवाई के लिए महाराजपुर थाना पुलिस विभागीय अधिकारियों को सूचित कर दिया है. सूत्रों की मानें तो तहसीलदार आनंद कुमार जैन और थाना प्रभारी जब कार्रवाई करके लौट रहे थे तब वे रास्ते में माफियाओं के बीच फंस गए थे. काफी मशक्कत के बाद वह वहां से सुरक्षित लौट पाए.
आपको बता दें कि रेत माफिया नदियों का सीना छलनी करने में जुटे हैं. महाराजपुर थाना क्षेत्र में करीब एक सैकड़ा से अधिक ट्रैक्टर चलते हैं जो बेखौफ होकर लगातार बालू का परिवहन कर रहे हैं.