छतपुर। नौगांव नगर पालिका परिषद स्वच्छता सर्वेक्षण में शहर को अव्वल स्थान दिलाने के लिए कचरा मुक्त बनाने पर काम कर रही है. जिसके लिए नगर पालिका डोर टू डोर कचरा कलेक्शन करने का दावा भी कर रही है. लेकिन नपा का यह दावा कैसे खोखला साबित हो रहा है देखना हो तो ईशानगर तिराहे के चर्च रोड किनारे का हाल देख लें, हालात सब बयां कर देता है. नपा के उदासीन रवैया का फायदा उठाकर आम लोगों ने ईशानगर तिराहा के पास चर्च मार्ग पर सड़क किनारे अघोषित कचरा घर बना दिया है. इस कचरा घर में आसपास के दुकानदार एवं रहवासी तो कचरा डालते ही हैं, साथ ही आसपास मीट दुकानदार इनके अपशिष्ट पदार्थ भी मौका पाकर यहीं डाल देते हैं.
श्रद्धालुओं को होना पड़ रहा बदबू से दो चार: शहर में गन्ना जूस मशीन चलाने वाले दुकानदार भी यहां गन्ने के छिलके डाल रहे हैं. नगर पालिका के कचरा उठाने के बाद भी यहां बड़ा भारी कचरे का ढेर लगा रहता है. मांस मुर्गा के अपशिष्ट सहित अन्य कचरे के ढेर के बदबू से यहां के रहवासियों का जीना मुहाल हो गया है. वहीं मार्ग से दूल्हा बाबा मंदिर, 24 नंबर बंगला हनुमान मंदिर सहित महुआ वाले बाबा की दरगाह जाने वाले श्रद्धालुओं को बदबू से दो चार होना पड़ रहा है.
Also Read |
कचरा डालने वालों के ऊपर होगी कार्रवाई: हार्डवेयर संचालक सोनू मंसूरी का कहना है कि "नगर पालिका को कचरा सफाई के लिए कई बार मौखिक और लिखित शिकायत कर चुके हैं. नगर पालिका शिकायत पर सफाई तो कर जाती है, लेकिन दुकानदार फिर से कचरा डालने लगते हैं. जिस कारण से स्थिति फिर से वैसी ही हो जाती है." स्वच्छ भारत मिशन के प्रभारी का कहान है कि "नगर पालिका सफाई के प्रति गंभीर हैं, रोजाना शहर में सफाई होती है. सफाई कर्मियों से बोलकर चर्च मार्ग की फिर से सफाई कराई जाएगी. साथ ही कर्मचारियों को ड्यूटी लगाकर कचरा उठाने के बाद कचरा डालने वालों के ऊपर चालानी कार्रवाई की जाएगी."