छतरपुर। जिले के बड़ामलहरा अनुभाग के घुवारा, भगवा, बमनोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत डिप्टी कलेक्टर विनय दुवेदी के निर्देशन में पुलिस और राजस्व अमले के द्वारा लगातार निगरानी कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा रहा है. सागर और टीकमगढ़ जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों में वृद्धि होने के चलते कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने 23 अप्रैल को नियमों में संशोधित कर दिया है.
जिले में अभी तक कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है, जिस कारण जिला प्रशासन ने 20 अप्रैल से छतरपुर जिले में ढील कर दी थी. लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन देखते हुए जिला कलेक्टर ने फिर नियमों को संशोधित किया और प्रशानिक अमले को सख्ती बरतते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने पर जोर दिया है. जिसके बाद नगर घुवारा, भगवा एवं बमनोरा ग्रामीण क्षेत्र में दुकानों से भीड़ को हटवाया जा रहा है. साथ ही मेन बाजार घुवारा में रस्सी बांध कर वाहनों को बाजार में घुसने से रोका जा रहा है.
महिला पुलिसकर्मियों के द्वारा महिलाओं को मास्क लगाने के बारे में समझाया गया. डिप्टी कलेक्टर ने लाउडस्पीकर के माध्यम से दुकानदारों से अपील की है कि, सभी लोग जिला कलेक्टर महोदय के दिये हुए निर्देशों का पालन करें. साथ ही दुकानों पर भीड़ भाड़ ना करें. समय अनुसार दुकानें और अपने प्रतिष्ठान खोले. अगर निर्देशों का पालन नहीं किया जाता है तो संबधित व्यक्तियों पर कार्रवाई की जायेगी.