छतरपुर। भगवान श्रीराम ने अपने वनवास के दौरान लंबा वक्त बुंदेलखंड में गुजारा है. मध्यप्रदेश के चित्रकूट, पन्ना, छतरपुर, उमरिया, अशोकनगर, सतना, विदिशा, होशंगाबाद और महेश्वर के साथ-साथ नर्मदा के तट के किनारे भी राजाराम रुके थे.
जब श्रीराम वनवास से वापस अयोध्या लौटे थे, उस दृश्य को बुंदेली कलाकारों ने अपनी आवाज दी है. दीवाली के मौके पर बुंदेलखंड में ग्रामीण अंचलों में ऐसे ही गीत सुनाई देते हैं. छतरपुर जिले के बसारी गांव के कलाकारों ने बुंदेली गीतों द्वारा भगवान श्री राम के अयोध्या वापस आगमन का वर्णन किया है.