ETV Bharat / state

कटरा से छतरपुर पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन, 1550 मजदूर पहुंचे

कटरा से श्रमिक ट्रेन छतरपुर पहुंची. जिसमें 1550 मजदूरों को लाया गया. वहीं छतरपुर रेलवे स्टेशन में इन सभी मजदूरों की स्क्रीनिंग की गई और खाने की भी व्यवस्था की गई, और बसों के माध्यम से इन्हें इनके गंतव्य तक पहुंचाया गया.

Workers special train reached Chhatarpur with 1550 laborers
कटरा से छतरपुर पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन
author img

By

Published : Jun 4, 2020, 4:15 PM IST

Updated : Jun 4, 2020, 7:59 PM IST

छतरपुर। लॉकडाउन के दौरान अलग-अलग जिलों में फंसे मजदूरों का आना जारी है. इसी कड़ी में कटरा से श्रमिक स्पेशल ट्रेन 1550 मजदूरों को लेकर छतरपुर पहुंची. जहां जिला प्रशासन ने मोर्चा संभालते हुए मजदूरों की स्क्रीनिंग की और उनके खाने की व्यवस्था की, साथ ही सभी मजदूरों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए बस का इंतजाम भी किया गया. इस दौरान पुलिस बल के साथ-साथ राजस्व विभाग का अमला भी छतरपुर रेलवे स्टेशन में मौजूद था.

कटरा से छतरपुर पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन

एक बार फिर श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन से 1550 मजदूरों को कटरा से छतरपुर के लिए भेजा गया. जिसके बाद यह सभी मजदूर बसों के माध्यम से अपने घरों तक पहुंचेंगे. एसपी उमेश शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया की कटरा से आई ट्रेन में 1550 मजदूर आए हैं, जिनमे से कुछ छतरपुर जिले के हैं और कुछ आसपास के जिलों जैसे भिंड, मुरैना, सतना, रीवा के मजदूर भी शामिल हैं. इन सभी को उनके गंतव्य और गांव तक पहुंचाने के लिए बसों की व्यवस्था की गई है, साथ ही खाने पीने का भी बंदोबस्त है.

रेलवे स्टेशन के बाहर पूरा प्रशासनिक अमला मौजूद है जो सभी मजदूरों को बस में बैठाने के अलावा उनकी जानकारी इकठ्ठा करेगा. एसपी उमेश शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया की जितने भी मजदूर आएं हैं सभी की स्क्रीनिंग की जा रही है, साथ ही अगर कोई भी मजदूर कोरोना का संदिग्ध मिलता है तो उसे तुरंत एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल भेजने की व्यवस्था की गई है.

छतरपुर। लॉकडाउन के दौरान अलग-अलग जिलों में फंसे मजदूरों का आना जारी है. इसी कड़ी में कटरा से श्रमिक स्पेशल ट्रेन 1550 मजदूरों को लेकर छतरपुर पहुंची. जहां जिला प्रशासन ने मोर्चा संभालते हुए मजदूरों की स्क्रीनिंग की और उनके खाने की व्यवस्था की, साथ ही सभी मजदूरों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए बस का इंतजाम भी किया गया. इस दौरान पुलिस बल के साथ-साथ राजस्व विभाग का अमला भी छतरपुर रेलवे स्टेशन में मौजूद था.

कटरा से छतरपुर पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन

एक बार फिर श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन से 1550 मजदूरों को कटरा से छतरपुर के लिए भेजा गया. जिसके बाद यह सभी मजदूर बसों के माध्यम से अपने घरों तक पहुंचेंगे. एसपी उमेश शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया की कटरा से आई ट्रेन में 1550 मजदूर आए हैं, जिनमे से कुछ छतरपुर जिले के हैं और कुछ आसपास के जिलों जैसे भिंड, मुरैना, सतना, रीवा के मजदूर भी शामिल हैं. इन सभी को उनके गंतव्य और गांव तक पहुंचाने के लिए बसों की व्यवस्था की गई है, साथ ही खाने पीने का भी बंदोबस्त है.

रेलवे स्टेशन के बाहर पूरा प्रशासनिक अमला मौजूद है जो सभी मजदूरों को बस में बैठाने के अलावा उनकी जानकारी इकठ्ठा करेगा. एसपी उमेश शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया की जितने भी मजदूर आएं हैं सभी की स्क्रीनिंग की जा रही है, साथ ही अगर कोई भी मजदूर कोरोना का संदिग्ध मिलता है तो उसे तुरंत एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल भेजने की व्यवस्था की गई है.

Last Updated : Jun 4, 2020, 7:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.