छतरपुर। जिले के लवकुशनगर नगर के बीच मे स्थित सबसे ऊंची पर्वत श्रृंखला पर विराजमान माता बम्बरबैनी मंदिर छतरपुर जिले का आस्था का केंद्र है. जहां हजारों श्रद्धालु अपनी आस्था लेकर माता बम्बरबैनी मंदिर जो लगभग 650 फिट ऊंचे पर्वत पर बनी है और यहां श्रद्धालु लगभग 365 सीढियां चढ़कर माता के दर्शन करने पहुंचते हैं.
मंदिर तक पहुंचने के लिए मात्र एक ही साधन है वो है पर्वत पर बनी सीढियां, इन्ही सीढ़ियों से चढ़कर जाने वाले श्रद्धालुओं को पानी और धूप से सुरक्षा करने के लिए नगर वासियों और लवकुशनगर के ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सूर्यप्रकाश पाठक ने सीढ़ियों पर टीन शेड लगवाने की मांग क्षेत्रीय विधायक विक्रम सिंह से की थी. जिसको दृष्टिगत रखते हुए विधायक ने अपनी विधायक निधि से 27 लाख रूपये नगर परिषद लवकुशनगर को दिए है.
नगरपरिषद द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार मौसम खुलते ही 4 से 5 दिन के बाद से माता बम्बरबैनी मंदिर पर्वत पर बनी सीढ़ियों में टीन शेड का निर्माण शुरू किया जाएगा. वहीं एक और प्रयास लवकुशनगर भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष बाबूराम सिंह ने सांसद विष्णुदत्त शर्मा को भी पत्र लिखकर किया था.