छतरपुर। जिले के लवकुशनगर में शनिवार की शाम 6 बजे के लगभग तहसील कार्यालय परिसर एसडीएम अविनाश रावत व तहसीलदार अशोक अवस्थी अपने सहयोगी राजस्व कर्मचारियों के साथ पौधरोपण किया गया. इस अवसर पर सभी राजस्व अधिकारी एवं कर्मचारियों ने लवकुशनगर तहसील परिसर में फलदार व छायादार पौधे लगाए व उनके रखरखाव की व्यवस्था भी की.
एसडीएम अविनाश रावत ने बताया कि प्रत्येक वर्ष जुलाई माह के इस सप्ताह में तहसील स्तर पर पौधरोपण किया जाता है. जिसके तहत खाली मैदान में पौधरोपण किया गया. इस अवसर पर वृक्ष मित्र पटवारी राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी ने पूर्व में लगाए गए पौधों के परिपक्व हो जाने पर एसडीएम ने वृक्ष मित्र को शाल और श्रीफल देकर सम्मानित किया.