ETV Bharat / state

खुद पर हुए हमले पर बोले SDM, भू- माफिया पर कार्रवाई को बताया वजह - SDM कार्यालय में गोली चलने के मामला

छतरपुर के SDM कार्यालय में गोली चलने के मामले में SDM अनिल सपकले ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भू-माफियाओं पर हो रही लगातार कार्रवाई का नतीजा है ये हमला.

SDM Anil Sapkale's statement on the attack
SDM अनिल सपकले का हमले पर बयान
author img

By

Published : Feb 5, 2020, 3:01 PM IST

छतरपुर। ऑफिस में घुसकर हमले के मामले में छतरपुर SDM अनिल सपकले का कहना है कि, एंटी भू-माफिया अभियान के तहत की गई कार्रवाई का बदला लेने के लिए आरोपी ने उनके ऊपर हमला किया.

SDM अनिल सपकले का हमले पर बयान

उनका कहना है कि, कुछ दिनों से लगातार एंटी लैंड माफिया अभियान के तहत जिले के बड़े भू-माफियाओं पर कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में आज फिर एक बड़ी कार्रवाई करनी थी. जिसे लेकर वे पहले ही वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दे चुके थे. जैसे ही वे ऑफिस पहुंचे, तभी पांच से सात लोगों ने उन पर हमला बोल दिया. गनीमत तो ये रही कि, किसी तरह SDM अपनी जान बचा पाए.


SDM ने जानकारी देते हुए बताया कि, कुछ दिनों पहले ही उन्होंने छतरपुर जिले के 14 लोगों पर कार्रवाई करते हुए प्रकरण दर्ज किए थे. जिसे लेकर लगातार भू-माफिया उन्हें देख लेना की धमकी भी दे रहे थे. लेकिन SDM को इस बात का अंदाजा नहीं था कि भू-माफिया उन पर हमला भी कर सकते हैं.

जानें मामला- SDM कार्यालय में चली गोली, बाल-बाल बचे SDM अनिल सपकले


अधिकारियों की बड़ी लापरवाही आई सामने

इस पूरे मामले में पुलिस अधिकारियों की एक बड़ी लापरवाही देखने को मिली है. SDM अनिल लगातार भू-माफियाओं पर जिस तरह से कार्रवाईयां कर रहे थे, उनको जान का खतरा बना हुआ था. बावजूद इसके, पुलिस ने उन्हें किसी भी प्रकार की कोई सुरक्षा नहीं दी और न ही कलेक्टर ने उनके कार्यालय में CCTV लगाए हैं.


ऑफिस के सामने ही है SP का बंगला

छतरपुर जिले के SDM का कार्यालय SP के बंगला के ठीक सामने है. जिस तरह से आज ये हमला SDM पर हुआ है, उससे कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं, साथ ही ये बात भी कही जा रही है कि, जब अधिकारी पर हमला हो सकता हो तो आम आदमी कितना सुरक्षित है.

छतरपुर। ऑफिस में घुसकर हमले के मामले में छतरपुर SDM अनिल सपकले का कहना है कि, एंटी भू-माफिया अभियान के तहत की गई कार्रवाई का बदला लेने के लिए आरोपी ने उनके ऊपर हमला किया.

SDM अनिल सपकले का हमले पर बयान

उनका कहना है कि, कुछ दिनों से लगातार एंटी लैंड माफिया अभियान के तहत जिले के बड़े भू-माफियाओं पर कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में आज फिर एक बड़ी कार्रवाई करनी थी. जिसे लेकर वे पहले ही वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दे चुके थे. जैसे ही वे ऑफिस पहुंचे, तभी पांच से सात लोगों ने उन पर हमला बोल दिया. गनीमत तो ये रही कि, किसी तरह SDM अपनी जान बचा पाए.


SDM ने जानकारी देते हुए बताया कि, कुछ दिनों पहले ही उन्होंने छतरपुर जिले के 14 लोगों पर कार्रवाई करते हुए प्रकरण दर्ज किए थे. जिसे लेकर लगातार भू-माफिया उन्हें देख लेना की धमकी भी दे रहे थे. लेकिन SDM को इस बात का अंदाजा नहीं था कि भू-माफिया उन पर हमला भी कर सकते हैं.

जानें मामला- SDM कार्यालय में चली गोली, बाल-बाल बचे SDM अनिल सपकले


अधिकारियों की बड़ी लापरवाही आई सामने

इस पूरे मामले में पुलिस अधिकारियों की एक बड़ी लापरवाही देखने को मिली है. SDM अनिल लगातार भू-माफियाओं पर जिस तरह से कार्रवाईयां कर रहे थे, उनको जान का खतरा बना हुआ था. बावजूद इसके, पुलिस ने उन्हें किसी भी प्रकार की कोई सुरक्षा नहीं दी और न ही कलेक्टर ने उनके कार्यालय में CCTV लगाए हैं.


ऑफिस के सामने ही है SP का बंगला

छतरपुर जिले के SDM का कार्यालय SP के बंगला के ठीक सामने है. जिस तरह से आज ये हमला SDM पर हुआ है, उससे कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं, साथ ही ये बात भी कही जा रही है कि, जब अधिकारी पर हमला हो सकता हो तो आम आदमी कितना सुरक्षित है.

Intro:एसडीएम कार्यालय में घुसकर एसडीएम पर हमले के मामले में छतरपुर एसडीएम अनिल सपकले ने मीडिया के सामने आकर बयान दिया है एसडीएम का कहना है कि कुछ दिनों से लगातार एंटी लैंड माफिया के तहत जिले के बड़े भू माफियाओं पर कार्यवाही आ कर रहे थे और इसी के चलते आज उन्हें एक बड़ी कार्यवाही करनी थी जिसको लेकर वह पहले ही वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दे चुके थे और इसी के चलते वह कार्यालय पहुंचे थे तभी 5 से 7 लोगों ने उन पर हमला बोल दिया गनीमत यह रही कि किसी तरह एसडीएम अपनी जान बचा पाए१


Body:एसडीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ दिनों पहले ही उन्होंने छतरपुर जिले के 14 लोगों पर एमपी लैंड माफिया के तहत कार्यवाही करते हुए प्रकरण दर्ज किए थे जिसको लेकर लगातार भूमाफिया उन्हें देख लेना की धमकी अभी दे रहे थे लेकिन एसडीएम अनिल को इस बात का अंदाजा नहीं था कि भू माफिया उन पर इतने हावी हो जाएंगे और आखिरकार उन पर हमला भी कर देंगे!.

इस पूरे मामले में एक बड़ी लापरवाही पुलिस अधिकारियों की देखने को मिली है एसडीएम अनिल लगातार भू माफियाओं पर जिस तरह से कार्यवाही या कर रहे थे उनको जान का खतरा बना हुआ था लेकिन बावजूद इसके पुलिस ने उन्हें किसी भी प्रकार की कोई सुरक्षा नहीं दी और ना ही कलेक्टर छतरपुर द्वारा उनके कार्यालय में सीसीटीवी लगाए गए !


Conclusion:छतरपुर जिले के एग्जाम का कार्यालय एसपी बांग्ला के ठीक सामने है जिस तरह से आज यह हमला एसडीएम पर हुआ है कहीं ना कहीं छतरपुर जिले के ला एन्ड आर्डर पर भी सवाल उठता है१
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.