छतरपुर। ऑफिस में घुसकर हमले के मामले में छतरपुर SDM अनिल सपकले का कहना है कि, एंटी भू-माफिया अभियान के तहत की गई कार्रवाई का बदला लेने के लिए आरोपी ने उनके ऊपर हमला किया.
उनका कहना है कि, कुछ दिनों से लगातार एंटी लैंड माफिया अभियान के तहत जिले के बड़े भू-माफियाओं पर कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में आज फिर एक बड़ी कार्रवाई करनी थी. जिसे लेकर वे पहले ही वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दे चुके थे. जैसे ही वे ऑफिस पहुंचे, तभी पांच से सात लोगों ने उन पर हमला बोल दिया. गनीमत तो ये रही कि, किसी तरह SDM अपनी जान बचा पाए.
SDM ने जानकारी देते हुए बताया कि, कुछ दिनों पहले ही उन्होंने छतरपुर जिले के 14 लोगों पर कार्रवाई करते हुए प्रकरण दर्ज किए थे. जिसे लेकर लगातार भू-माफिया उन्हें देख लेना की धमकी भी दे रहे थे. लेकिन SDM को इस बात का अंदाजा नहीं था कि भू-माफिया उन पर हमला भी कर सकते हैं.
जानें मामला- SDM कार्यालय में चली गोली, बाल-बाल बचे SDM अनिल सपकले
अधिकारियों की बड़ी लापरवाही आई सामने
इस पूरे मामले में पुलिस अधिकारियों की एक बड़ी लापरवाही देखने को मिली है. SDM अनिल लगातार भू-माफियाओं पर जिस तरह से कार्रवाईयां कर रहे थे, उनको जान का खतरा बना हुआ था. बावजूद इसके, पुलिस ने उन्हें किसी भी प्रकार की कोई सुरक्षा नहीं दी और न ही कलेक्टर ने उनके कार्यालय में CCTV लगाए हैं.
ऑफिस के सामने ही है SP का बंगला
छतरपुर जिले के SDM का कार्यालय SP के बंगला के ठीक सामने है. जिस तरह से आज ये हमला SDM पर हुआ है, उससे कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं, साथ ही ये बात भी कही जा रही है कि, जब अधिकारी पर हमला हो सकता हो तो आम आदमी कितना सुरक्षित है.