छतरपुर। कलेक्टर के आदेश के बाद शहर में आज शराब की दुकानों को खोल दिया गया. दुकानें खुलती ही सैकड़ों की संख्या में लोग लाइन लगाकर दुकानों के बाहर खड़े हुए. कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ठेकों के पास पुलिस बल तैनात किया गया. कई बार धक्का-मुक्की की हुई. जिस पर पुलिस ने सख्ती बरतते हुए हल्का बल प्रयोग भी किया. बता दें कि बीते 2 दिनों से जिले में शराब की दुकानों के खुलने को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी.
लोगों के मुताबिक सामान्य दिनों की तुलना में शराब महंगी मिली. वहीं ठेकों पर लग रही भीड़ को देखते हुए शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखना पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है.