छतरपुर। मध्यप्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात हैं. जिले के बड़ा महालहरा की कुटोरा पंचायत के समनगड़ा टापू पर फंसे 11 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है.
बीते 36 घंटे से 11 लोग टापू पर फंसे हुए थे. 24 घंटे बाद भी रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू नहीं हुआ था, ETV भारत पर खबर दिखाए जाने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और आखिरकार लंबे रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सभी 11 लोगों सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.
दरअसल, पिछले दो दिनों से जिले में हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर हैं. धसान नदी भी पूरे तेवर दिखा रही है. समनगड़ा टापू पर लोगों के फंसे होने की खबर जब प्रशासन को लगी तो स्थानीय विधायक प्रदुम्न सिंह और एसडीएम नाथूराम और घुवारा तहसीलदार मौके का जायजा लेने पहुंचे थे. रेस्क्यू के दौरान ग्रामीण और पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा.
बताया गया है कि लोग खेती करने नदी की तरफ गए थे, जबकि कुछ लोग अपनी बकरियों को चराने टापू जाते हैं. इसी दौरान धसान नदी में बाढ़ आ गई और लोग टापू पर ही फंस गए. लोगों को निकालने के बाद कांग्रेस विधायक प्रघुम्न सिंह ने सलाह दी है कि इस मौसम में लोग नदी नालों से दूर रहें और लोगों को भी जागरुक करें.