ETV Bharat / state

36 घंटे बाद टापू पर फंसे 11 लोगों की बचाई गई जान, कड़ी मशक्कत के बाद सफल हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन - 11 people rescue operation

धसान नदी में बाढ़ की वजह से टापू पर फंसे 11 लोगों को बचा लिया गया है. 36 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम ने लोगों को बाहर निकाला.

कड़ी मशक्कत के बाद सफल हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन
author img

By

Published : Sep 10, 2019, 4:37 PM IST

Updated : Sep 10, 2019, 7:25 PM IST

छतरपुर। मध्यप्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात हैं. जिले के बड़ा महालहरा की कुटोरा पंचायत के समनगड़ा टापू पर फंसे 11 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है.
बीते 36 घंटे से 11 लोग टापू पर फंसे हुए थे. 24 घंटे बाद भी रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू नहीं हुआ था, ETV भारत पर खबर दिखाए जाने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और आखिरकार लंबे रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सभी 11 लोगों सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.

36 घंटे बाद टापू पर फंसे 11 लोगों की बचाई गई जान


दरअसल, पिछले दो दिनों से जिले में हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर हैं. धसान नदी भी पूरे तेवर दिखा रही है. समनगड़ा टापू पर लोगों के फंसे होने की खबर जब प्रशासन को लगी तो स्थानीय विधायक प्रदुम्न सिंह और एसडीएम नाथूराम और घुवारा तहसीलदार मौके का जायजा लेने पहुंचे थे. रेस्क्यू के दौरान ग्रामीण और पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा.


बताया गया है कि लोग खेती करने नदी की तरफ गए थे, जबकि कुछ लोग अपनी बकरियों को चराने टापू जाते हैं. इसी दौरान धसान नदी में बाढ़ आ गई और लोग टापू पर ही फंस गए. लोगों को निकालने के बाद कांग्रेस विधायक प्रघुम्न सिंह ने सलाह दी है कि इस मौसम में लोग नदी नालों से दूर रहें और लोगों को भी जागरुक करें.

छतरपुर। मध्यप्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात हैं. जिले के बड़ा महालहरा की कुटोरा पंचायत के समनगड़ा टापू पर फंसे 11 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है.
बीते 36 घंटे से 11 लोग टापू पर फंसे हुए थे. 24 घंटे बाद भी रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू नहीं हुआ था, ETV भारत पर खबर दिखाए जाने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और आखिरकार लंबे रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सभी 11 लोगों सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.

36 घंटे बाद टापू पर फंसे 11 लोगों की बचाई गई जान


दरअसल, पिछले दो दिनों से जिले में हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर हैं. धसान नदी भी पूरे तेवर दिखा रही है. समनगड़ा टापू पर लोगों के फंसे होने की खबर जब प्रशासन को लगी तो स्थानीय विधायक प्रदुम्न सिंह और एसडीएम नाथूराम और घुवारा तहसीलदार मौके का जायजा लेने पहुंचे थे. रेस्क्यू के दौरान ग्रामीण और पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा.


बताया गया है कि लोग खेती करने नदी की तरफ गए थे, जबकि कुछ लोग अपनी बकरियों को चराने टापू जाते हैं. इसी दौरान धसान नदी में बाढ़ आ गई और लोग टापू पर ही फंस गए. लोगों को निकालने के बाद कांग्रेस विधायक प्रघुम्न सिंह ने सलाह दी है कि इस मौसम में लोग नदी नालों से दूर रहें और लोगों को भी जागरुक करें.

Intro:नो दो ग्यारह लोंगो को रेस्क्यू टीम ने 36 घण्टे बाद टापू से सुरक्षित निकाला।।

नो लोंगो को एक टापू से निकाला।
वही आगे दो चरवाहे दूसरे टापू से निकाला गया।

ईटीवी भारत का खबर का असर ।
ईटीवी भारत ने खबर को प्रमुखता से दिखाया और प्रशासन जाग गया।Body:बड़ामलहरा अनुभाग की ग्राम पंचायत कुटोरा में सनगड़ा टापू पर 9 और 2 ग्यारह लोंग करीबन 36 घण्टे से फसे हुए है।
ईटीवी भारत ने खबर को प्रमुखता से दिखाया और प्रशासन भी जाग गया ।
प्रशासन को खबर बीते रोज करीबन 4 बजे मिली कि यहां धसान नदी के सनगड़ा टापू पर कुछ आदिवासी परिबार के लोंग फसे हुए है और मीडिया में खबरे चल रही है स्थानीय बड़ामलहरा एसडीएम नाथूराम गौड़ एंव तहसीलदार घुवारा बीते रोज करीबन 5 बजे मौके पर पहुचे जहा बाढ़ में फसे लोंगो की स्थित का जायजा लिया और बरिष्ठ अधिकारियों को बताते हुए होमगार्ड की रेस्क्यू टीम को सूचना की गई ।
और सुवह करीबन 7 बजे एसडीएम नाथूराम गौड़ की मौजूदगी में रेस्क्यू जारी कराया गया ।
बड़ी मसक्कत के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन सफल रहा है सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया।
जानकारी के अनुसार यह आदिवासी अपनी खेती बाड़ी के काम से अपने बच्चों एंव महिलाओं के साथ काम करने गए हुए थे वही थोड़ी ऊपर दो लोग फसे हुए थे ।
और अचानक धसान नदी में तेज बहाव आ जाने से वह 11 लोंग फस गए है ।
जानकारी के अनुसार बाढ़ में टापू पर मुरली पिता नन्हेभैया आदिवासी उम्र 45 वर्ष,मुन्नी बाई पति मुरली आदिवासी उम्र 40 वर्ष,बिक्की पिता मुरली आदिवासी उम्र 15 वर्ष,किशन पिता पुन्नी आदिवासी उम्र 25 वर्ष,खटिया बाई पति किशन उम्र 23 वर्ष,रामदीन पिता रगवर रैकबार उम्र 40 वर्ष,बिक्रान्ता पिता रामदीन रैकबार 50वर्ष,कुलिया पति चंदू आदिवासी 50 वर्ष ,रामदास पिता बब्बू पाल और 2 अन्य लोंग थे सभी निवासी ग्राम कुटोरा के है जो कि करीबन 36 घण्टों से इस टापू पर फसे हुए थे सभी को सुरक्षित निकाला गया।Conclusion:इसी क्रम में करीबन 12 बजे पहुचे क्षेत्रीय विधायक प्रधुम्न सिंह लोधी भी मौके पर पहुच गए सभी नदी किनारे रहवासियों को अपील की कि जब तक मध्य प्रदेश में पानी तेज बारिश व हाईअलर्ट चल रहा है तब तक नदी नालों से दूर रहे सुरक्षित रहे ।

एसडीएम बड़ामलहरा नाथूराम गौड़ एंव तहसीलदार त्रिलोक सिंह पूसाम थाना प्रभारी संजय बेदिया के साथ भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

वाइट क्षेत्रीय विधायक प्रधुम्न सिंह लोधी।
वाइट एसडीएम बड़ामलहरा नाथूराम गौड़
वाइट बाढ़ पीड़िता महिला खटिया बाई आदिवासी
Last Updated : Sep 10, 2019, 7:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.