छतरपुर। जिले में एक बार फिर मौसम की मार ने किसानों को बेसहारा कर दिया है. तेज हवा के साथ आई बारिश ने किसानों की फसलों को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है. जिससे किसानों की मेहनत के बाद तैयार फसल बर्बाद हो गई है. अब हालात से हारा किसान सरकार से जल्द सर्वे कराकर मुआवजे की मांग कर रहा है. बावजूद इसके प्रशासन का कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है.
राजनगर तहसील में आने वाले कर्री गांव में काफी नुकसान हुआ है. जिससे किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें दिखाई देने लगी हैं. किसानों ने बताया कि उड़द और तिल के नुकसान से अभी उभर ही नही पाए थे कि अचानक मौसम की मार ने गेहूं और चना की फसलों को बर्बाद कर दिया है.
पिछले साल से शुरु हुई मौसमी आपदा किसान का पीछा नहीं छोड़ रही है. पहले खरीफ की फसल अतिवृष्टि से पूरी तरह बर्बाद हो गई और अब रबी की फसल बर्बाद हो चुकी है. जिसे किसानों ने ठंड की रातों में पानी लगाकर और आवारा पशुओं से सुरक्षित करके तैयार की थी.