झाबुआ। लॉकडाउन के बाद गुजरात में मजदूरी करने गए हजारों लोग अपने गांव लौटने लगे थे, इन लोगों में बड़ी संख्या श्रमिकों की है, जो पैदल ही गुजरात से पलायन कर रहे हैं. जिसे देखते हुए केंद्र सरकार के निर्देश के बाद इन श्रमिकों को मध्यप्रदेश की सीमा में क्वॉरेंटाइन किया गया था. झाबुआ जिले की सीमा में रुके यूपी के श्रमिकों को बीती रात 3 बसों के माध्यम से झांसी और प्रयागराज के लिए रवाना किया गया.
यूपी सहित प्रदेश के अन्य जिलों के श्रमिकों को झाबुआ जिले के विभिन्न क्वॉरेंटाइन सेंटरों में रोका गया था. 20 दिन का क्वॉरेंटाइन पूरा होने के बाद प्रदेश के श्रमिकों को सरकारी मदद से उनके जिलों में भेजा गया. तब से क्वॉरेंटाइन में रुके यूपी के श्रमिक घर जाने की जिद करने लगे थे. इस मामले में केंद्र सरकार की गाइड लाइन के बाद उत्तर प्रदेश के श्रमिकों को भी उनके घर भेजा जा रहा है.
झाबुआ जिले की सीमा में रुके यूपी वासियों को बीती रात तीन बसों के माध्यम से झांसी और प्रयागराज के लिए रवाना किया गया. बीते 35 दिनों से सरकार ने इन्हें रहने और खाने की सुविधा भी मुहैया कराई थी, जिसके चलते इन प्रवासी श्रमिकों ने प्रदेश सरकार के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की है.