ETV Bharat / state

खजुराहो नृत्य समारोह में मोहिनीअट्टम नृत्य से नरसिंह अवतार की प्रस्तुति

छतरपुर मेंखजुराहो नृत्य समारोह के तहत मोहिनीअट्टम नृत्य के माध्यम से नरसिंह अवतार की बेहतरीन प्रस्तुति दी गई. जिसे देखकर दर्शकों ने जोरदार तालियां से प्रस्तुति को सराहा.

Presentation of Narasimha avatar by Mohiniattam dance
मोहिनीअट्टम नृत्य से नरसिंह अवतार की प्रस्तुति
author img

By

Published : Feb 25, 2020, 4:15 AM IST

Updated : Feb 25, 2020, 6:31 AM IST

छतरपुर। मोहिनीअट्टम नृत्य के माध्यम से नरसिंह अवतार की बेहतरीन प्रस्तुति दी गई. खजुराहो नृत्य समारोह के तहत समारोह के मंच से मोहिनीअट्टम युगल नृत्य के तहत नायर सिस्टर बीना धन्या ने नरसिंह अवतार की भावपूर्ण प्रस्तुति दी. जिसे देखकर दर्शकों ने जोरदार तालियां से प्रस्तुति को सराहा.

मोहिनीअट्टम नृत्य से नरसिंह अवतार की प्रस्तुति

20 फरवरी से 26 फरवरी तक आयोजित होने वाले खजुराहो नृत्य समारोह में देश के ख्याति प्राप्त नर्तक भाग ले रहे हैं. इसी क्रम में प्रथम प्रस्तुति के तौर पर एन श्रीकांत और अस्थि श्रीकांत द्वारा भरतनाट्यम नृत्य प्रस्तुत हुआ. तो वही नायर सिस्टर बीना धन्या के द्वारा मोहिनीअट्टम युगल प्रस्तुति हुई.

नायर सिस्टर

नृत्यकी नटराज के द्वारा भरतनाट्यम की अंतिम प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ. इसके साथ ही 25 फरवरी को भद्रा सिन्हा एवं गायत्री शर्मा द्वारा भरतनाट्यम युगल, रिचा जोशी एवं दीपक गंगानी के द्वारा कत्थक युगल, मोहिका सक्सेना के द्वारा भरतनाट्यम एवं व्योमेश शुक्ल के द्वारा नृत्य नाटिका की प्रस्तुति की जाएगी.

इस मौके पर नृत्य कलाकारों के अलावा देसी और विदेशी पर्यटक उपस्थित रहे.

छतरपुर। मोहिनीअट्टम नृत्य के माध्यम से नरसिंह अवतार की बेहतरीन प्रस्तुति दी गई. खजुराहो नृत्य समारोह के तहत समारोह के मंच से मोहिनीअट्टम युगल नृत्य के तहत नायर सिस्टर बीना धन्या ने नरसिंह अवतार की भावपूर्ण प्रस्तुति दी. जिसे देखकर दर्शकों ने जोरदार तालियां से प्रस्तुति को सराहा.

मोहिनीअट्टम नृत्य से नरसिंह अवतार की प्रस्तुति

20 फरवरी से 26 फरवरी तक आयोजित होने वाले खजुराहो नृत्य समारोह में देश के ख्याति प्राप्त नर्तक भाग ले रहे हैं. इसी क्रम में प्रथम प्रस्तुति के तौर पर एन श्रीकांत और अस्थि श्रीकांत द्वारा भरतनाट्यम नृत्य प्रस्तुत हुआ. तो वही नायर सिस्टर बीना धन्या के द्वारा मोहिनीअट्टम युगल प्रस्तुति हुई.

नायर सिस्टर

नृत्यकी नटराज के द्वारा भरतनाट्यम की अंतिम प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ. इसके साथ ही 25 फरवरी को भद्रा सिन्हा एवं गायत्री शर्मा द्वारा भरतनाट्यम युगल, रिचा जोशी एवं दीपक गंगानी के द्वारा कत्थक युगल, मोहिका सक्सेना के द्वारा भरतनाट्यम एवं व्योमेश शुक्ल के द्वारा नृत्य नाटिका की प्रस्तुति की जाएगी.

इस मौके पर नृत्य कलाकारों के अलावा देसी और विदेशी पर्यटक उपस्थित रहे.

Last Updated : Feb 25, 2020, 6:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.