छतरपुर। पूरे देश में कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन किया गया है ताकि लोग अपने अपने घरों में सुरक्षित रहें बाहर न निकलें. एक दूसरे से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें बावजूद लॉकडाउन के जहां हर कोई अपने घरों में है वहीं कुछ लोग लॉकडाउन का फायदा उठा रहे हैं और रेत का अवैध उत्खनन कर रहे हैं.
इसी कड़ी में छतरपुर जिले गौरिहार थाना प्रभारी सरिता बर्मन के मार्गदर्शन मे पहरा चौकी प्रभारी जितेंद्र पाटकर ने अवैध रेत का उत्खनन कर रहे ट्रैक्टर और ट्राली को जब्त किया है.
वहीं जिन ट्रैक्टर और ट्रॉली में रेत का परिवहन किया जा रहा था. वह बिना नंबर के थे, पुलिस ने आरोपी पुष्पेंद्र पिता इंदु साहू उम्र 19 वर्ष निवासी मलहरा थाना प्रकाश बम्होरी को गिरफ्तार कर लिया है. और उसके खिलाफ धारा क्रमांक 64/2020 धारा 188 ,269,379 आईपीसी 51(बी)आपदा प्रबंधन अधिनियम 71(1) लोक स्वास्थ्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को जेआर लवकुशनगर कोर्ट में पेश किया गया है.