ETV Bharat / state

दर दर भटक रही पीड़ित महिला, पुलिस बना रही राजीनामा का दबाव - गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र

महिला के साथ छेड़खानी के मामले में पुलिस ने मामला दर्ज करने से मना कर दिया, वहीं पुलिस ने महिला और उसके पति पर राजीनामा का दबाव बनाने की कोशिश की.

Police refuses to register case in case of molesting woman
आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए दर दर भटकती महिला
author img

By

Published : Mar 13, 2020, 9:13 AM IST

Updated : Mar 13, 2020, 9:48 AM IST

छतरपुर। महिलाओं पर हो रहे अत्याचार की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं, वहीं छतरपुर जिले के ग्राम पृथ्वीपुरा में भी एक ऐसा मामला सामने आया है जहां महिला के साथ छेड़खानी हुई है. पर महिला जब मामले की शिकायत दर्ज कराने पहुंची तो पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने से मना कर दिया और उस पर राजीनामा का दबाव बनाने की कोशिश की.

आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए दर दर भटकती महिला

गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र के ग्राम पृथ्वीपुरा में 11 फरवरी को एक युवक ने खेत में महिला के साथ छेड़खानी की थी. महिला ने जब शोर मचाया तो आसपास के लोग वहां इकठ्ठा हो गए और उसे बचा लिया. पीड़िता के पति को जब मामले की सूचना मिली तो वह अपनी पत्नी को लेकर गढ़ीमलहरा थाने पहुंचा जहां शिकायत का आवेदन तो लिया गया पर मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई. शिकायत दर्ज कराने के लिए महिला और उसका पति भटकते रहे पर उनकी सुनने वाला कोई नहीं था, वहीं पुलिस ने दोनों को शाम 6 बजे से 11 बजे तक थाने में बैठाकर रखा और कोई कार्रवाई नहीं की.

वहीं पुलिस महिला के पति पर राजीनामा के लिए दबाव बनाती रही, राजीनामा नहीं करने पर उसके और बचाने वाले गवाहों के ऊपर हरिजन एक्ट का मामला कायम करने की धमकी दी गई. वहीं आरोपी पक्ष ने भी महिला के पति के खिलाफ मारपीट का आरोप लगा दिया, पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं होने के बाद युवक छतरपुर जिले के पुलिस अधीक्षक को लिखित आवेदन दिया और उचित कार्रवाई की मांग की है.

इस मामले में गढ़ीमलहरा थाना प्रभारी स्वर्णप्रभा दुबे का कहना है कि दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. उनका कहना है कि मामले में किसी भी तरह की कार्रवाई जांच के बाद की जाएगी.

छतरपुर। महिलाओं पर हो रहे अत्याचार की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं, वहीं छतरपुर जिले के ग्राम पृथ्वीपुरा में भी एक ऐसा मामला सामने आया है जहां महिला के साथ छेड़खानी हुई है. पर महिला जब मामले की शिकायत दर्ज कराने पहुंची तो पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने से मना कर दिया और उस पर राजीनामा का दबाव बनाने की कोशिश की.

आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए दर दर भटकती महिला

गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र के ग्राम पृथ्वीपुरा में 11 फरवरी को एक युवक ने खेत में महिला के साथ छेड़खानी की थी. महिला ने जब शोर मचाया तो आसपास के लोग वहां इकठ्ठा हो गए और उसे बचा लिया. पीड़िता के पति को जब मामले की सूचना मिली तो वह अपनी पत्नी को लेकर गढ़ीमलहरा थाने पहुंचा जहां शिकायत का आवेदन तो लिया गया पर मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई. शिकायत दर्ज कराने के लिए महिला और उसका पति भटकते रहे पर उनकी सुनने वाला कोई नहीं था, वहीं पुलिस ने दोनों को शाम 6 बजे से 11 बजे तक थाने में बैठाकर रखा और कोई कार्रवाई नहीं की.

वहीं पुलिस महिला के पति पर राजीनामा के लिए दबाव बनाती रही, राजीनामा नहीं करने पर उसके और बचाने वाले गवाहों के ऊपर हरिजन एक्ट का मामला कायम करने की धमकी दी गई. वहीं आरोपी पक्ष ने भी महिला के पति के खिलाफ मारपीट का आरोप लगा दिया, पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं होने के बाद युवक छतरपुर जिले के पुलिस अधीक्षक को लिखित आवेदन दिया और उचित कार्रवाई की मांग की है.

इस मामले में गढ़ीमलहरा थाना प्रभारी स्वर्णप्रभा दुबे का कहना है कि दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. उनका कहना है कि मामले में किसी भी तरह की कार्रवाई जांच के बाद की जाएगी.

Last Updated : Mar 13, 2020, 9:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.