छतरपुर। जिले में लॉकडाउन की ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियों का एक अनोखा अंदाज सामने आया है, जहां तनावपूर्ण माहौल में काम करते हुए भी संगीत के माध्यम से लोगों को संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं. जिसमें शहर के डाकखाने चौराहे पर भीड़ को कम करने के लिए पुलिसकर्मियों ने देश भक्ति गीत गाए.
शहर के डाकखाना चौराहे पर लॉकडाउन के चलते लोगों को कुछ राहत दी गई थी, जिससे सभी अपनी-अपनी जरूरत के समान ले सकें, लेकिन जैसी ही डाकखाने चौराहे पर भीड़ दिखी तो इस बार पुलिस ने भीड़ को कम करने के लिए एक अलग ही तरीका अपनाया है. शहर की ट्रैफिक प्रभारी पूर्णिमा मिश्रा, ओरछा रोड थाना प्रभारी अरविंद सिंह दांगी और थाना कोतवाली प्रभारी जीतेन्द्र सिंह वर्मा देश भक्ति के गीत गाने लगे और बीच-बीच में लोगों को भीड़ कम करने की सलाह भी देते रहे. जिसके कुछ देर बाद देखते ही देखते भीड़ कम हो गई.