छतरपुर। जिले के नवागत हरपालपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सरसेड़ में आज पुलिस अधीक्षक कुमार सौरभ के निर्देशन पर हरपालपुर थाना प्रभारी दिलीप पांडे ने पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र के ग्राम सरसेड़ में पहुंचकर जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को अपराध पर नियंत्रण करने में पुलिस की मदद करने की बात कहीं.
वही थाना प्रभारी ने कहा की जुआ शराब सहित अवैधानिक गतिविधियों का संचालन असामाजिक तत्वों द्वारा किया जाता है, जिनको आम जनमानस के सहयोग से ही बंद कराया जा सकता है. इसके साथ ही कहा की पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए 24 घंटे तत्पर है. आप सभी ग्रामीण पुलिस का सहयोग करें और कोई भी घटना हो तुरंत पुलिस को सूचित करें. आप सभी ग्रामीण पुलिस का सहयोग करें यदि कोई आपको परेशान करता है तो उसकी शिकायत करें, हम तुरंत ऐसे असामाजिक तत्वों पर कठोरता से कार्रवाई करेंगे.
वही महिला संबंधित अपराधों के प्रति भी थाना प्रभारी ने कहा की यदि कोई महिला के साथ अपराध हो रहा है तो उसे नजरअंदाज न करें. बल्कि उसके खिलाफ आवाज उठाएं. इस पुलिस जनसंवाद कार्यक्रम में हरपालपुर टीआई दिलीप पांडे सहित एसआई विकास सिंह गहरवार और आरक्षक जीतेंद्र अहिरवार के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए.