छतरपुर। नौगांव थाना क्षेत्र में शादी समारोह में तय संख्या से ज्यादा लोगों के शामिल होने का मामला सामने आया है, जिस पर नौगांव पुलिस ने रिसॉर्ट मालिक और दोनों परिवारों के मुखिया पर मामला दर्ज कर लिया है. समारोह में ज्यादा लोगों के शामिल होने के अलावा भी कोरोना प्रटोकॉल के उल्लंघन पर भी कार्रवाई की गई है.
समारोह में गाइडलाइन के उल्लंघन की सूचना नौगांव पुलिस एवं नौगांव तहसीलदार को मिली थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. नौगांव थाना प्रभारी संजय बेदिया ने बताया कि ये कार्रवाई नौगांव तहसीलदार के आदेश पर की गई है क्योंकि वैश्विक महामारी के चलते शादी समारोह के लिए एक गाइडलाइन तय की गई है, जिसका पालन इस समारोह में नहीं किया जा रहा था.
पुलिस ने तीन लोगों पर मामला दर्ज कर चेतावनी दी है कि आगे कोई भी व्यक्ति इस तरह की गलती न करे, अगर कोई भी इस प्रकार की लापरवाही करता है तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.