ETV Bharat / state

छतरपुर में नहीं रुक रहा रेत का अवैध परिवहन, रेत से भरे ट्रक को पुलिस ने किया जब्त

जिले में अवैध रेत से भरा हुआ ट्रक को बमनोरा पुलिस ने पकड़ा है. जिले में अवैध तरीके से दिन दहाड़े रेत को परिवहन द्वारा व्यापार किया जा रहा है. रेत से लदा ट्रक टीकमगढ़ की ओर से शाहगढ़ की ओर जा रहा था.

रेत से भरे ट्रक को पुलिस ने किया जब्त
author img

By

Published : Aug 7, 2019, 5:19 AM IST

छत्तरपुर। सरकार की सख्ती के बावजूद जिले में रेत का अवैध खनन नहीं रुक रहा है. आये दिन रेत से भरे ट्रक और ट्रॉली पकड़े जा रहे हैं, जिसके बाद भी प्रशासन खामोश है. अब बमनोरा पुलिस ने अवैध रेत से भरा हुआ ट्रक जब्त किया है. इस ट्रक के जरिये दिन दहाड़े रेत का परिवहन किया जा रहा था.

छतरपुर में नहीं रुक रहा रेत का अवैध परिवहन

बमनोरा अंतर्गत राधिका होटल के पास दोपहर के समय थाना प्रभारी बमनोरा संजय बेदिया ने एक अवैध रेत से लदा ट्रक पकड़ा है. रेत से लदा ट्रक टीकमगढ़ की ओर से शाहगढ़ की ओर जा रहा था. थाना प्रभारी बमनोरा ने बताया कि दोपहर के समय क्षेत्र में भ्रमण के लिए निकला था उसी समय सामने से रेत से लदा हुआ ट्रक निकल रहा था. शक होने पर ट्रक की जांच पड़ताल की तो मामला सामने आया. ट्रक अरविन्द्र यादव चला रहा था जो टीकमगढ़ का रहने वाला है.
कार्रवाई के दौरान मौजूद थाना प्रभारी संजय बेदिया ने कहा कि अवैध रेत लदी हुई ट्रक को थाना लाकर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है. इस दौरान एएसआई सुनील सिंह, आरक्षक तरुण विश्वकर्मा, गजराज सिंह, अखण्ड प्रताप, देव सूर्यवंशी, रामप्रकाश देवीदयाल, अनिल अहिरवार मुख्यरूप से मौजूद रहे.

छत्तरपुर। सरकार की सख्ती के बावजूद जिले में रेत का अवैध खनन नहीं रुक रहा है. आये दिन रेत से भरे ट्रक और ट्रॉली पकड़े जा रहे हैं, जिसके बाद भी प्रशासन खामोश है. अब बमनोरा पुलिस ने अवैध रेत से भरा हुआ ट्रक जब्त किया है. इस ट्रक के जरिये दिन दहाड़े रेत का परिवहन किया जा रहा था.

छतरपुर में नहीं रुक रहा रेत का अवैध परिवहन

बमनोरा अंतर्गत राधिका होटल के पास दोपहर के समय थाना प्रभारी बमनोरा संजय बेदिया ने एक अवैध रेत से लदा ट्रक पकड़ा है. रेत से लदा ट्रक टीकमगढ़ की ओर से शाहगढ़ की ओर जा रहा था. थाना प्रभारी बमनोरा ने बताया कि दोपहर के समय क्षेत्र में भ्रमण के लिए निकला था उसी समय सामने से रेत से लदा हुआ ट्रक निकल रहा था. शक होने पर ट्रक की जांच पड़ताल की तो मामला सामने आया. ट्रक अरविन्द्र यादव चला रहा था जो टीकमगढ़ का रहने वाला है.
कार्रवाई के दौरान मौजूद थाना प्रभारी संजय बेदिया ने कहा कि अवैध रेत लदी हुई ट्रक को थाना लाकर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है. इस दौरान एएसआई सुनील सिंह, आरक्षक तरुण विश्वकर्मा, गजराज सिंह, अखण्ड प्रताप, देव सूर्यवंशी, रामप्रकाश देवीदयाल, अनिल अहिरवार मुख्यरूप से मौजूद रहे.

Intro:अबैध रेत से भरा ट्रक बमनोरा पुलिस पकड़ा ।
दिन दहाड़े किया जा रहा था अबैध रेत का परिवहन।Body:
बड़ामलहरा।।छतरपुर जिले में रेत का कार्य करने में बड़ी बड़ी राजनीतिक हस्तियां जुटी हुई है।
काग्रेस सरकार में तो रेत का कार्य जमकर फल फूल रहा ।
क्योकि काग्रेस के नेता भी आज कल रेत के खेल में दिन रात लगे हुए है ।

लेकिन इधर थाना बमनोरा अंतर्गत राधिका होटल के पास दोपहर के समय थाना प्रभारी बमनोरा संजय बेदिया ने एक अबैध रेत से लदा ट्रक क्रमांक UP92T6838 पकड़ा है
जो बताया गया है कि टीकमगढ़ की ओर से शाहगढ़ की ओर जा रहा है ।
थाना प्रभारी बमनोरा ने बताया कि में दोपहर के समय क्षेत्र में भृमण के लिए निकला था उसी समय एक ट्रक निकल रहा था जो ट्रक चालक अरविन्द्र यादव पिता नन्दराम यादव निवासी टीकमगढ़ चला रहा था उक्त ट्रक को देखा तो मुझे सन्देह हुया।
तभी ट्रक को राधिका होटल के पास रोका ट्रक में अबैध रेत लदी हुई थी ट्रक अपने साथ लेकर थाना लेकर आये है।
और नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है ।
Conclusion:कार्यवाही के दौरान मौजूद थानाप्रभारी संजय बेदिया,एएसआई सुनील सिंह,आरक्षक तरुण विश्वकर्मा,गजराज सिंह ,अखण्ड प्रताप,देव सूर्यवंशी,रामप्रकाश देवीदयाल, अनिल अहिरवार मुख्यरूप से मौजूद रहे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.