छतरपुर। आईजी अनिल शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक छतरपुर सचिन शर्मा के निर्देशन में लगातार हो रही अपराधियों के विरूद्ध कार्रवाई में महाराजपुर पुलिस ने 10 किलोग्राम गांजा सहित दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्करों के पास से एक टीवीएस कंपनी की काले रंग की मोटरसाइकिल भी बरामद की है. थाना प्रभारी महाराजपुर राजकुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि कल चेकिंग के दौरान एक काले रंग की टीवीएस मोटरसाइकिल पर दो लोग तेज रफ्तार से आ रहे थे, जो पुलिस को देखकर भागने लगे, जिसका पीछा करते हुए उनको तुरंत ही पकड़ लिया गया और जब पूछताछ की गयी. जांच की गयी तो उनके पास एक थैला मिला जिसके अंदर 1-1 किलोग्राम के 10 पैकेट गांजे के बरामद हुए. जिसकी कीमत लगभग डेढ़ लाख है और 50 हजार रुपए की मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली गई है.
पुलिस के द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को इसके बारे में अवगत कराते हुए पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेजने की कार्रवाई की गयी. पकड़े गए आरोपियों में एक दिलीप उर्फ रिंकू बरानिया निवासी लवकुशनगर और दूसरा रवि पाठक निवासी मटौंधाचौबन है जो कि गढ़ीमलहरा से लवकुशनगर गांजा लेकर जा रहे थे.