छतरपुर। मतगुवां थाना पुलिस ने एटीएम में चोरी करने वाले एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया युवक अपने गिरोह के साथ मिलकर लोगों से एटीएम बदलकर उनके साथ धोखाधड़ी कर पैसे निकाल लेता था.
पुलिस पिछले डेढ़ साल से फरार चल रहे युवक की तलाश में जुटी थी. पकड़े गए युवक का नाम सोनकामल सोनी है जिसे पुलिस ने पन्ना जिले से गिरफ्तार कर किया है. पूछताछ के दौरान एटीएम चोर ने बताया कि उसने अपने एक साथी लखन प्रताप सिंह के साथ मिलकर मातगुवां के एक बुजुर्ग से एटीएम बदल कर उनके खाते से लगभग 96 हजार रुपए निकाले थे. जिसके बाद से वह फरार था.
कई लोग हैं गिरोह में शामिल
आरोपी ने बताया कि उसके साथ लगभग पांच से सात युवक एटीएम कार्ड के जरिए धोखाधड़ी करने के इस मामले में शामिल हैं, जिनका नेटवर्क पन्ना से लेकर छतरपुर जिले तक फैला हुआ है. इससे पहले भी यह लोग ऐसी कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं.
बुजुर्ग व्यक्तियों को बनाते थे निशाना
पकड़े गए आरोपी सोनकमल सोनी ने बताया कि वो लोग ज्यादातर बुजुर्ग व्यक्तियों को ही अपना निशाना बनाते थे. जैसे ही बुजुर्ग व्यक्ति उनसे मदद की मांग करते थे वह एटीएम बदलकर उनके हाथ में दूसरा एटीएम थमा देते थे और उनके खाते से पैसे निकाल लेते थे.
जेब कतरों से खरीदते थे कई कंपनियों के एटीएम
आरोपी ने बताया कि वे एटीएम जेब कतरों से खरीदते थे. जब भी कोई, ग्राहक जिसे एटीएम की पूरी जानकारी नहीं होती थी तब आरोपी उसी कंपनी का एटीएम लेकर मदद करने के लिए पहुंच जाता था और उसे ठग कर लेते थे.