छतरपुर। जिले के बिजावर थाना पुलिस ने चोरी के दो मामले में चोरों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. साथ ही चोरों से चोरी का कुछ सामान भी बरामद किया है. दोनों ही मामले में पहला चोरी का मामला 6 महीने तो वहीं दूसरा मामला दो महीने पहले का है. मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
नयाताल गांव में करीब 6 माह पहले हुई एक चोरी और करीब 2 माह पहले हुई एक चोरी के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और चोरी का माल भी बरामद किया है. एसडीओपी सीताराम अवास्या ने बताया कि चोरी के दो मामलों में 4 फरवरी 2020 को फरयादी रामलाल अहिरवार निवासी नयाताल ने बिजावर थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. जिसमे सोने चांदी के जेवरात सहित कुल कुल 1 लाख 83 हजार दो सौ रुपये की चोरी हुई थी.
इस दौरान चोरों ने घर का ताला तोड़कर घर से सामान पार किया था. मामले में आरोपी राकेश अहिरवार, भरत अहिरवार को गिरफ्तार कर सोने का मंगलसूत्र, चांदी की एक पायल, सोने का चार कड़ा, सोने का ताबीज बरामद किया है.
दूसरा मामला दो माह पहले का है जिसमे फरियादी राकेश राय ने 17 जून 2020 को थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. जिसमें घर में घुसकर अज्ञात चोरों ने सोने चांदी के जेवरात सहित 5 हजार नकदी कुल 70 हजार की कीमत के आभूषणों की चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी.
जांच के बाद से ही पुलिस इन शातिर चोरों की तलाश में जुटी हुई थी. जिसके बाद मुखबिरों की सूचना पर पुलिस ने आरोपी राकेश अहिरवार, महेंद्र यादव को गिरफ्तार कर चांदी की पायल, चांदी बिछिया, सोने की चार चूड़ियां बरामद की हैं.