छतरपुर। लॉकडाउन के बीच भी अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला लवकुशनगर थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत टीआई राकेश साहू ने अधीनस्थ अमले के साथ मिलकर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस को सूचना मिली थी कि, नगर के चौरसिया मुहाल के एक घर में अवैध रूप से देशी कट्टा और जिंदा कारतूस रखा गया था. मौके पर पहुंचते ही पुलिस ने भारत द्विवेदी के घर में छापे के दौरान चार देशी बंदूक, एक 12 बोर का आधा बना हुआ कट्टा और दो जिंदा कारतूस के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की. फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है. इस कार्रवाई में थाना प्रभारी राकेश साहू, उपनिरीक्षक गुरुदत्त शेषा, आरक्षक अनीश खान, आरक्षक महेंद्र सचान, आरक्षक अवनीश सिंह, आरक्षक रविन्द्र राजपूत, आरक्षक उमेश वर्मा, आरक्षक अवधेश राजपूत और आरक्षक प्रताप सिंह शामिल रहे.